Eid 2025 Moon Sighting: मलेशिया ने शनिवार को रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने की समाप्ति और ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr 2025) के जश्न की तारीख का ऐलान कर दिया. मलेशिया ने ऑफिशियली यह घोषणा की है कि शनिवार को रमदान के महीने का 28वां दिन पूरा हो गया है और अब ईद का जश्न सोमवार (31 मार्च) को मनाया जाएगा. मलेशियाई अधिकारियों के इस ऐलान के बाद अब पूरा देश रविवार शाम को अर्द्धचंद्राकार ईद के चांद (EID Moon) को देखने के इंतजार में जुट गया है. ईद का चांद दिखाई देने के साथ ही इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रमजान के पवित्र महीने का समापन हो जाएगा और शॉवल माह (Shawwal Month) की शुरुआत हो जाएगी.

अर्द्धचंद्राकार चांद तय करता है ईद की तारीख
इस्लामिक कल्चर में अर्द्धचंद्राकार चांद दिखाई देने की परंपरा बेहद अहम है, जिसे ईद का चांद दिखना भी कहते हैं. रमजान के 29वें दिन सूरज के छिपने के साथ ही सभी लोगों की निगाहें ईद के इस चांद की पहली चमक देखने के लिए आसमान पर टिक जाती हैं. यदि मुस्लिमों को यह चांद नंगी आंख, दूरबीन या टेलीस्कोप के जरिये दिखाई दे जाता है तो उसके अगले दिन ईद (EID 2025) का त्योहार मनाया जाता है. 

मलेशिया के एस्ट्रोनॉमी सेंटर ने की है ये घोषणा
मलेशिया के एस्ट्रोनॉमी सेंटर (Malaysian Astronomy Centre) ने शनिवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट में ईद से जुड़ी घोषणा की. इस ट्वीट में कहा गया,'मलेशिया में सोमवार 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. मलेशिया में सूरज अस्त हो गया है और ईद-उल-फितर अब सोमवार को है, क्योंकि आज रमजान का 28वां दिन है. कल (रविवार) ईद का चांद नंगी आंखों से देखा जा सकेगा.'

समर्पण का महीना है रमजान
रमजान का महीना इस्लाम में बेहद पवित्र और समर्पण का महीना माना जाता है. इस दौरान करीब एक महीने तक पूरी दुनिया में मुस्लिम दिनभर भूखे रहकर नमाज पढ़ते हैं और जकात (दान) करते हैं. यह महीना ईद से एक दिन पहले चांद दिखने पर खत्म होता है. इसके बाद मुस्लिम समुदाय अपने घरों की सफाई करके ईद का जश्न मनाने के लिए परंपरागत व्यंजन बनाता है और नए कपड़े पहनकर खुशियां मनाता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें

Url Title
Eid 2025 moon sighting updates Muslims to celebrate Eid-ul-Fitr on this date as Malaysia confirms first day of Shawwal 1446 AH
Short Title
मलेशिया ने बताया कब है Shawwal का पहला दिन, जिस तारीख को मनेगा ईद का जश्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eid Ul Fitr 2025
Caption

Eid Ul Fitr 2025 की तारीख कब है, इसकी घोषणा मलेशिया ने की है.

Date updated
Date published
Home Title

मलेशिया ने बताया कब है Shawwal माह का पहला दिन, जिस तारीख को मनेगा ईद-उल-फितर का जश्न

Word Count
375
Author Type
Author