डीएनए हिंदी: किसी भी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति उसके जीवन को प्रभावित करती है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब होने पर जातक को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुंडली में ग्रह दोषों (Kundli Grah Dosh) के कारण कई बार जातकों को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं ग्रह स्थिति जातक के विवाह (Marriage Remedies) को भी प्रभावित करती है. ऐसा भी होता है कि कई बार जातकों के विवाह में देरी होती है.

कुंडली में दोष (Kundli Dosh) हो तो शादी की बनी बनाई बात भी बिगड़ जाती है. कुंडली में ग्रहों को शुभ और अशुभ में बांटा गया है. अशुभ ग्रह के प्रभाव के कारण शादी में देरी होती है. बुध, गुरु, शुक्र और चंद्र ग्रह को शुभ माना जाता है तो वहीं मंगल, राहु, केतु और शनि को अशुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. आज हम आपको इन ग्रहों की बाधा दूर कर जल्दी शादी के उपायों (Marriage Remedies) के बारे में बताएंगे. 

यह भी पढ़ें - Khatu Shyam Mela 2023: 22 फरवरी से शुरू होगा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला, जानें किन बातों का रखा जाएगा विशेष ध्यान

जल्दी शादी के लिए करें ये उपाय (Early Marriage Remedies)
- कुंडली में शनि के प्रभाव से शादी में बहुत अधिक बाधा आती है. ऐसे में जातक को शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए साबुत उड़द, लोहा, काला तिल, कंबल आदि चीजों का दान करना चाहिए. शीघ्र शादी के लिए यह उपाय करना बहुत ही कारगर होता है. इससे शादी में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
- कुंडली में मंगल ग्रह के प्रबल होने से भी जातक को शादी में कई समस्याएं होती हैं. अगर कुंडली में मांगलिक योग हो तो कन्याओं को कुंभ विवाह और पुरुषों को अर्क विवाह करने की सलाह दी जाती है. जिस जातक की कुंडली में मंगल ग्रह प्रबल स्थिति में है उसे मंगलवार के दिन लाल चीजों का दान करना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है और इससे विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाती हैं. 
- राहु के प्रभाव से भी विवाह में अड़चन आती है. कुंडली से राहु दोष दूर करने के लिए भगवान शिव जी की पूजा करनी चाहिए. जल में काले तिल डालकर रोजाना शिवलिंग को अर्घ्य देना चाहिए. शीघ्र विवाह के लिए जातक को प्रवाहित जल में नारियल बहाना चाहिए. ऐसा करने से राहु का प्रभाव कम होता है. 
- केतु के प्रभाव से शत्रुओं की वजह से शुभ काम में बाधा आती है. ऐसे में जातक को अपने कोई भी शुभ कार्य की जानकारी किसी को नहीं बतानी चाहिए. कुंडली से केतु प्रभाव को कम करने के लिए सोमवार और शुक्रवार के दिन शिवजी की पूजा करनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें - Hindu Nav Varsh 2023: जानिए किस दिन है हिंदू नव वर्ष, इसी दिन शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
easy remedy for quick marriage vivah kundli dosh jaldi shadi karne ke upay
Short Title
ग्रह दोष की वजह से शादी में आ रही है बाधा, इन उपायों को करने से होगा समाधान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Wedding Remedies
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

ग्रह दोष की वजह से शादी में आ रही है बाधा, इन उपायों को करने से होगा समाधान