डीएनए हिंदी: हमारे Dreams आने वाले समय के बारे हिंट देते हैं. सुनकर शायद आपको यकीन न हो लेकिन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हमारे सपनों का कनेक्शन हमारी जिंदगी में होने वाली या हो चुकी चीजों से होता है. आज हम आपको ऐसे सपनों के बारे में बताने वाले हैं जिनका कनेक्शन Money से होता है.
सपने में खुद को पेड़ या पहाड़ पर चढ़ते देखना बहुत शुभ माना जाता है. यह सपना धन लाभ का संकेत देता है. इसके अलावा यह सपना इशारा करता है कि आपको अपना अटका हुआ पैसा मिलने वाला है. वहीं सपने में फलों के लदा हुआ पेड़ देखना Lucky होता है. ऐसा सपना धन-लाभ का संकेत माना जाता है. सपने में दूध दिखना बेहद शुभ होता है. यह सपना बताता है कि आने वाले समय में किस्मत चमकने वाली है.
सपने में बच्चों को खिलखिलाते हुए देखना भी अच्छा होता है. यह सपना जीवन में बड़ी सफलता मिलने का संकेत देता है. इसके साथ ही सपने में मंदिर देखना भी शुभ माना जाता है. इस तरह के सपने आर्थिक प्रगति का संकेत देते हैं. सपने में फूलों से भरा बगीचा देखना शुभ है. यह स्वप्न इस बात की ओर संकेत करता है कि बहुत जल्द लक्ष्मी की प्राप्ति होने वाली है. इसके अलावा सपने में शरीर से खून बहते हुए देखना भी आमदनी का संकेत देता है.
सपने में अपने सिर से बाल झड़ते देखना शुभ होता है. यह स्वप्न इस बात की ओर इशारा करता है कि बहुत जल्द कर्ज से मुक्ति मिलेगी. सपने में आग देखना शुभ संकेत देता. यह इस बात का संकेत देता है कि धन संबंधी मामलों में सफलता मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें:
1- किसी का खोया हुआ Gold अपने घर ले जाना होता है अशुभ!
2- बेटी को बुधवार के दिन क्यों नहीं भेजा जाता है ससुराल? मान्यता के पीछे छिपी है खास वजह
- Log in to post comments
ऐसे Dreams आते हैं तो समझिए कि आप मालामाल होने वाले हैं!