डीएनए हिंदी: (Dream Meaning) सपने हर कोई देखता है. सपनों की दुनिया में कुछ सपने सुखद एहसास कराते हैं तो कुछ डरा देते हैं. इन्हें देखते ही अचानक से आंख खुल जाती है. व्यक्ति चिंता और हैरत में पड़ जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने का रियल लाइफ में भी इफेक्ट होता है. यह भविष्य में होने वाले शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते है. अगर किसी अपने को सपने में मरता देखते हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति की उम्र बढ़ जाती है. हालांकि सपने में अपनी मौत, हत्या देखने पर अशुभ संकेत मिलते हैं. यह आपको भविष्य में मान हानि और कष्टों की तरफ इशारा करता है. आइए जानते हैं वो 5 सपने, जो आपके जीवन में देते हैं अशुभ संकेत और इनका अर्थ...
सपने में जहर पिलाकर हत्या
अगर सपने में आप किसी व्यक्ति द्वारा जहर देकर आपकी हत्या करते हुए देखते हैं तो यह सपना अशुभ संकेत देता है. इस सपने का अर्थ धोखे से होता है. इसका मतलब है कि आपको कोई धोखा दे सकता है या फिर आपके किसी काम में बाधा आ सकती है. यह धन हानि का भी संकेत देते हैं.
ये 6 पत्ते भगवान शिव को करें अर्पित, हमेशा के लिए बना रहेगा महादेव का आशीर्वाद, पूर्ण होंगी मनोकामना
सपने में आत्महत्या करते देखना
सपने में आत्महत्या करते देखना बहुत अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इसका अर्थ है कि आप किसी समस्या में घिरने वाल हैं. या कोई बीमारी घेर सकती है. यह भविष्य में आने वाली किसी बड़ी परेशानी का संकेत देता है.
सपने मर्डर करते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में अपना मर्डर होते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही अशुभ संकेत होता है. इसका अर्थ है कि आपको अगले कुछ दिनों में कोई अशुभ सूचना मिल सकती है. किसी व्यक्ति से झगड़ा या मनमुटाव हो सकता है.
मंगल ग्रह का कन्या में हो रहा गोचर, इन 4 राशि वालों के 18 अगस्त के बाद बनेंगे सारे काम
सपने में माता पिता की हत्या देखना
अगर आपको गहरी नींद के बीच माता पिता को चोट या उनकी हत्या करते हुए देखते हैं तो यह सपना अशुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ है कि आपको अपमान सहना पड़ सकता है. या फिर माता पिता बीमार पड़ सकते हैं.
सपने में कटा सिर देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अपने सिर पर चोट या कटा हुआ सिर देखना अशुभ संकेत देता है. यह भविष्य में किसी बड़ी परेशानी का संकेत देता है. ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में सावधान रहने की जरूरत होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सपने में अपनी मौत या हत्या देखना देता है ये 5 अशुभ संकेत, धोखा-अपमान पड़ सकता है सहना