डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म में मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) का विशेष महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान निकले अमृत को राक्षसों से बचाने के लिए के लिए इसी दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने मोहिनी का रूप लिया था. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन श्रद्धालु भगवान विष्णु के मोहिनी रूप की पूजा आराधना करते हैं और एकादशी का व्रत रखते हैं. इस साल यह व्रत 12 मई के दिन मनाया जा रहा है. ऐसे में इस व्रत के दिन कुछ काम करने से बचना चाहिए. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
Mohini Ekadashi के दिन ये काम करने से बचें
कहा जाता है कि मोहिनी एकादशी या साल में आने वाली किसी भी एकादशी के दिन चावल खाने से बचना चाहिए. इस दिन तुलसी के पत्ते भी नहीं तोड़ने चाहिए. वहीं तुलसी की पूजा आराधना करते हुए उसके पौधे के आगे दीपक जलाना चाहिए. मोहिनी एकादशी के दिन मांसाहारी भोजन से भी परहेज करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Daily Horoscope : मीन और तुला को आज मिलेगी हर काम में सफलता, जानें क्या कहता है आपका राशिफल
सुख और समृद्धि के लिए करें ये उपाय
मोहिनी एकादशी के दिन पूजा पाठ करना करना बहुत शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन तुलसी के दीपक जलाकर “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करने से सुख और समृद्धि मिलती है. ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. इस दिन व्रत रखना भी बहुत शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ेंः Mohini Ekadashi 2022 : भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए अपना सकते हैं ये सभी उपाय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments