Vastu Tips: जीवन में खरीदारी से लेकर​ यार रिश्तेदारों से लेन देन लगा रहता है. इसमें कई बार हम ऐसी चीजों का लेन देन भी कर लेते हैं, जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं. इनकी वजह से घर में रोग से लेकर आर्थिंक तंगी तक घर कर सकती है. यही वजह है कि ज्योतिष के अनुसार, इन चीजों को भूलकर भी किसी के घर से अपने यहां नहीं लाना चाहिए. आइए जानते हैं कौन सी हैं, वो चीजें जो किसी के घर से अपने यहां लेकर नहीं आनी चाहिए... 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की इस्तेमाल की हुई चीजों को लेकर नहीं आना चाहिए. इसकी वजह से चीजों में व्यक्ति की ऊर्जा का प्रवेश करना है. वस्तु को स्वामित्व बदलने से उसकी ऊर्जा भी बदल जाती है. इसलिए किसी के घर से ऐसी चीजें बिल्कुल न लाएं जिसमें नकारात्मक ऊर्जा का अधिक प्रभाव रहता है.

पुराना फर्नीचर

कई बार हम किसी इस्तेमाल न होने वाली चीजों में फर्नीचर को उठा लाते हैं, लेकिन यह गलत है. पुराना फर्नीचर घर लाने से दरिद्रता को न्योता मिलता है. इससे हंसता खेलता घर बर्बाद हो सकता है. व्यक्ति को रोग और आर्थिंक तंगी का सामना करना पड़ता है. 

चप्पल 

अक्सर जब हम किसी के घर जाते हैं तो उनकी चप्पल पहन लेते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा नहीं करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश या निकलना पैरा से होता है. ऐसे में जब आप दूसरों के जूते चप्पल पहनते हैं तो इसके माध्यम से नकारात्मकता भी आपके अंदर प्रवेश कर जाती है जो आपको परेशान करती है. 

छाता 

दूसरों के घर से छाता लेकर नहीं आना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. किसी का इस्तेमाल किया गया छाता यूज करने पर ग्रहों की स्थिति बिगड़ जाती है. अगर आपको किसी वजह से दूसरे के घर से छाता लाना भी पड़े तो इसे घर के अंदर न लाएं और इस्तेमाल करने के बाद वापिस कर दें. 
 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Do not bring these 3 things from anyones house even by mistake get bad effects of life kisi ke ghar se na laye ye chije3
Short Title
भूलकर भी किसी के घर से न लाएं ये 3 चीजें, हंसते खेलते परिवार में आ जाएगा तूफान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips
Date updated
Date published
Home Title

भूलकर भी किसी के घर से न लाएं ये 3 चीजें, हंसते खेलते परिवार में आ जाएगा तूफान

Word Count
374
Author Type
Author