Happy Diwali 2024 Wishes In Hindi: इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी- गणेश जी की पूजा की जाती है. देशभर में दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली के मौके पर लोग घरों को सजाते हैं और एक-दूसरे को मिठाई और गिफ्ट्स के साथ बधाई देते हैं. आप प्रियजनों को यहां से मैसेज भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
दिवाली पर यहां से भेजें प्यारे मैसेज
घरों में तो दीप सब जलाते हैं,
इस बार हृदय का दीपक जलाएं,
दुनिया में गम का अंधेरा बहुत है,
चलो मन में प्रेम की अलख जगाएं
Happy Diwali 2024
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
Happy Diwali 2024
मां लक्ष्मी का हाथ हो, आपके परिवार पर मां लक्ष्मी का हाथ हो
मां सरस्वती का साथ हो, घर पर भगवान गणेश का निवास हो
Happy Diwali 2024
दीपों की जगमगाहट से रोशन हो आपका घर,
हर खुशी हो आपके कदमों के पास,
लक्ष्मी गणेश का सदा वास रहे,
आपका जीवन सुख-शांति और समृद्धि से भर जाए.
Happy Diwali 2024
दिवाली आई, संग खुशियां लाई,
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई,
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई,
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई
Happy Diwali 2024
दिवाली पर इन खास रंगोली डिजाइन से सजाएं घर-आंगन, खूब तारीफ करेंगे मेहमान
आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई
Happy Diwali 2024
दिवाली दीयों का त्योहार है, हम सब मिलकर दीये जलाएंगे
आंगन को रंगोली से सजाएंगे, सबके दिल खुश होंगे,
हम भी बम-पटाखे फोड़ेंगे, खूब मिठाइयां खाएंगे.
दिवाली मिलन का त्योहार है, हम हर घर में जाकर मिलेंगे
Happy Diwali 2024
दीये की रोशनी और अपनों का प्यार,
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार ,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
Happy Diwali 2024
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
शुभ हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
Happy Diwali 2024
दीप से दीप जलें तो हो दिवाली
उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिलें तो हो दिवाली
Happy Diwali 2024
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, खुशियों से भर जाए घर-संसार' दिवाली पर यहां से भेजें शानदार मैसेज