Diwali 2024 Shubh Muhurat: सनातन धर्म में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार अमावस्या की तिथि एक दिन पहले पड़ने की वजह से दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मनाई जा रही है. कुछ लोग 31 दिवाली 2024 दिवाली मना चुके हैं तो वहीं कई जगहों पर आज लोग दिवाली के त्योहार पर घर सजाने से लेकर पूजन की तैयारियों में जुटे हैं. अगर आप भी आज 1 नवंबर 2024 को दिवाली मना रहे हैं तो आइए जानते हैं इस दिन अमावस्या का समय से लेकर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि...

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को 3 बजकर 22 मिनट से शुरू हो गई है. यह 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. ऐसे में जो लोग उदया तिथि मानते हैं. वह लोग 1 नवंबर यानी आज दिवाली का त्योहार मना रहे हैं. हालांकि शास्त्रों जानकारों की मानें तो दिवाली दोनों दिन ही शुभ है. 1 नवंबर को भी दिवाली मनान शास्त्र सम्मत है. हालांकि ​इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर 2024 के मुकाबले कम होगा.

41 मिनट के लिए होगा पूजा का शुभ मुहूर्त

1 नवंबर को दिवाली की यानी अमावस्या तिथि शाम 6 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. ऐसे में मां लक्ष्मी और गणेश जी की शाम की पूजा के लिए भक्तों को सिर्फ 41 मिनट का शुभ मुहूर्त मिलेगा. इस शुभ मुहूर्त की शुरुआत शाम 5 बजकर 36 मिनट से होगी और 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्ति हो जाएगी. लक्ष्मी पूजा इन 41 मिनट के बीच करना बेहद शुभ होगा. 

इन राज्यों में आज मनाई जाएगी दिवाली

इस बार दिवाली की अमावस्या तिथि 2 दिन तक होने की वजह से कुछ लोग 31 अक्टूबर 2024 और कुछ 1 नवंबर 2024 को दिवाली मना रहे हैं. ऐसे में 1 नवंबर 2024 को दिवाली दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, राजस्थान में मनाई जाएगी. वहीं जिन राज्यों में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा चुकी है. वहां गोवर्धन पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि गोवर्धन पूजा सभी जगहों पर 2 नवंबर को मनाया जाएगा. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
diwali 2024 shubh muhurat lakshmi puja time for 41 minutes on 1 novermber puja muhurat
Short Title
आज दिवाली पूजन का सिर्फ 41 मिनट का रहेगा शुभ मुहूर्त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali 2024 Shubh Muhurat
Date updated
Date published
Home Title

आज दिवाली पूजन का सिर्फ 41 मिनट का रहेगा शुभ मुहूर्त, जानें कब से होगा शुरू

Word Count
402
Author Type
Author