डीएनए हिंदी: धनतेरस से पांच त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी. इसमें सबसे पहले 10 नवंबर को धनतेरस इसके अगले दिन छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्थी और 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में इस त्योहार की बड़ी मान्यता है. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश जी के साथ ही धन कुबेर की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इस दिन माता रानी धरती पर भम्रण के लिए निकालती है. इसके बाद जो भी घर माता रानी को पसंद आता है. उस घर और व्यक्ति पर माता लक्ष्मी अपनी कृपा करती है.
मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. इन उपायों को करने से माता लक्ष्मी के साथ ही धन कुबेर और गणेश जी प्रसन्न होते हैं. माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे व्यक्ति को बल, बुद्धि और धन की शक्ति प्राप्त होती है. व्यक्ति के घर में सुख समृद्धि का वास होता है. वैसे तो ज्यारातर लोग दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दिवाली के दिन इन 5 तस्वीरों को खरीदना कितना शुभ होता है. इन्हें खरीदते ही माता रानी प्रसन्न होती है. घर में धन के भंडार भरती हैं. अगर आप भी माता रानी की कृपा चाहते हैं तो दिवाली इन तस्वीरों को घर ले आए. आइए जानते हैं कि किन तस्वीरों को घर में लाने से माता रानी प्रसन्न होती हैं...
धन कुबेर की मूर्ति या तस्वीर
दिवाली पर लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की मूर्ति खरीदते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग भगवान धन कुबेर की मूर्ति या तस्वीर खरीदकर नहीं लाते. उनकी पूजा जरूर करते हैं. ऐसे में दिवाली के दिन कुबेर देव की मूर्ति या तस्वीर लाना बहुत ही फलदायक होता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. वहीं धन कुबेर घर में पैसे और संपत्ति की कमी नहीं होने देते. प्रसन्न होकर धन के भंडार भरते हैं.
मां लक्ष्मी का यंत्र
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का यंत्र खरीदकर उसकी पूजा करना बेहद शुभ होता है. दिवाली पर इस मंत्र को खरीदकर जरूर घर लाना चाहिए. इससे माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. माता रानी के आशीर्वाद से कभी भी धन की कमी नहीं होती. सुख और शांति बनी रहती है.
तोता
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तोते का जोड़ा रखना बेहद शुभ होता है. इसकी वजह ज्योतिष में बताया गया है कि तोता शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में दिवाली के दिन तोते की तस्वीर लाने मात्र से घर में सुख समृद्धि आती है. माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इस तस्वीर को घर के बेडरूप में लगाना बेहद शुभ होता है.
सात घोड़ों की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने से सुख और सौभाग्य प्राप्त होता है. व्यक्ति को हर काम में सफलता प्राप्त होती है. दिवाली के दिन 7 घोड़ों की तस्वीर लाना और भी शुभ होता है. इस तस्वीर को घर में लगाने से सभी अटके हुए काम बनने लग जाते हैं. इस तस्वीर को घर के मुख्य द्वार या फिर होल में लगाना शुभ होता है, जिस तरह लोगों की इस पर नजर जाती है. वैसे वैसे घर के सदस्यों को सफलता प्राप्त होती है.
उल्लू
उल्लू माता लक्ष्मी के प्रिय पक्षियों में से एक है. यह माता रानी की वाहन भी माना गया है. ऐसे में दिवाली के दिन उल्लू की तस्वीर घर में लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है घर में सुख समृद्धि आती है. इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. माना जाता है कि दिवाली में पूजन के बाद इस तस्वीर को धन रखने वाले स्थान पर रखना शुभ होता है. लाभ प्रदान करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज दिवाली कि दिन घर पर इन 5 तस्वीरों को लाना होता है बेहद शुभ, माता लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न