डीएनए हिंदी: दिवाली के त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई है. हिंदू धर्म यह त्योहार साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इन पंच त्योहारों की शुरुआत 10 नवंबर 2023 को धनतेरस से होगी. इसके अगले ही दिन छोटी दिवाली और 12 नवंबर 2023 को बड़ी दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. इसके लिए हर साल नई मूर्ति स्थापित की जाती है. लोग माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी की मूर्ति को अक्सर धनतेरस के दिन लेकर आते हैं. हालांकि लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति को आप किसी भी दिन ला सकते हैं, लेकिन मूर्ति कैसी लानी है. इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए. आइए जानते हैं​ दिवाली पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की स्थापना के लिए कैसी मूर्ति लानी चाहिए, जिससे माता रानी का आशीर्वाद और कृपा आपको प्राप्त हो सकती है. 

ऐसे खरीदें माता लक्ष्मी की मूर्ति 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, दिवाली पर पूजन के लिए माता लक्ष्मी जी की मूर्ति लेने समय ध्यान रखें कि माता के हाथों से धन वर्षा जरूरी हो रही हो. यह देखकर ही मूर्ति खरीदें. इसके अलावा माता की सवारी हाथी या कमल की उल्लू ही होना चाहिए. दिवाली पर माता लक्ष्मी की हाथी या कमल पर विराजमान मूर्ति की पूजा न करें. दिवाली पर माता मिट्टी की मूर्ति लेना बहुत शुभ होता है. इसके अलावा पीतल, चांदी या फिर अष्टधातु से बनी मूर्ति का भी पूजन करना शुभ होता है. 

ऐसी लें गणेश जी की मूर्ति

ज्योतिष के अनुसार, दिवाली पर पूजन के लिए हमेशा गणेश जी के बैठे हुए वाली मूर्ति ही घर में लेकर आएं. खड़े हुए गणेश जी की मूर्ति लाना सही नहीं होता है. ऐसी मूर्ति को घर में नहीं लाना चाहिए.  साथ ही इस बात ध्यान रखें कि भगवान गणेश का हाथ खाली न हो. उनके हाथ में मोदक होना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही भगवान गणेश जी का वाहन चूहा भी जरूर लें. मूर्ति लेने समय भगवान की सूंड पर विशेष ध्यान दें. गणेश जी की मूर्ति में सूंड दाएं तरफ मुड़ी होनी चाहिए. बाई तरफ मूड़ी हुई सूंड व्यापारियों के अच्छी होती है. भगवान गणेश मूर्ति घर लाकर पूजा करें. इससे सुख संपत्ति और बुद्धि आती है. 

पूजा में भूलकर भी न रखें टूटी मूर्ति

दिवाली पर माता लक्ष्मी या गणेश जी की पूजा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मूर्ति खंडित न हो. मूर्ति का जरा सा हिस्सा टूटना भी अशुभ माना जाता है. ऐसी मूर्ति को पूजा में नहीं रखा जाता है. इसे मंदिर में रखना भी अशुभ फल दायक होता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Diwali 2023 know buying rules and importance of Lakshmi and Ganesh Idol on diwali festival
Short Title
दिवाली पर लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali 2023 Lakshmi Ganesh Idol
Date updated
Date published
Home Title

दिवाली पर लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, धन और बुद्धि देंगे भगवान

Word Count
476