डीएनए हिंदी: Mahakal Mandir Diwali Puja and Bhog- देशभर में दीपोत्सव का पर्व सबसे पहले उज्जैन (Ujjain) के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal) के आंगन में मनाया जाता है. सिर्फ दिवाली ही नहीं बल्कि कोई भी पर्व हो महाकाल के मंदिर में सबसे पहले मनाया जाता है. मंदिर में दिवाली के दिन तड़के 4 बजे महाकाल को अभ्यंग स्नान कराने के बाद गर्भ गृह में अन्नकूट भोग लगाकर फुलझड़ियां जलाई जाएंगी और देश भर में सबसे पहले महाकाल के आंगन से दिवाली की शुरूआत की जाएगी और फिर सभी जगह यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा.
यहां 24 अक्टूबर को तड़के 4 बजे मनाई जाएगी दिवाली
महाकाल के दरबार (Ujjain Mahakal Temple) में 24 अक्टूबर को तड़के 4 बजे दिवाली मनाई जाएगी जिसके बाद पूरे देश में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. महाकाल मंदिर में रूप चौदस के मौके पर भगवान महाकाल को विशेष उबटन से स्नान करवाकर उनका श्रृंगार किया जाएगा. इसके बाद भस्म आरती के साथ भगवान महाकाल को केसर चंदन का उबटन लगाकर गर्म जल से स्नान करवाया जाएगा. पूरे एक साल में यह सिर्फ एक बार किया जाता है. इस परंपरा में पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान को उबटन लगाकर उनकी कर्पूर आरती करती हैं. जिसके बाद फिर भगवान को स्नान कराकर नए वस्त्र और आभूषण धारण करवाया जाता है और अन्नकूट का भोग लगाकर फुलझड़ियां जलाई जाती हैं.
यह भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में 1 रात भी नहीं टिक सका कोई राजा जानिए इसके पीछे का रहस्य
25 अक्टूबर को नहीं होगा पूजन
इस बार 25 अक्टूबर को खंडग्रास सूर्यग्रहण रहेगा जो इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण होगा. ऐसे में जहां दिवाली, नरक चतुर्दशी के दिन ही मनाई जाएगी इससे पहले शनिवार 30 अप्रैल को सूर्यग्रहण हुआ था, लेकिन वह सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं था. लेकिन यह सूर्यग्रहण इस बार भारत में दृश्य होगा इसलिए महाकाल मंदिर में ग्रहणकाल के दौरान पूजा-अर्चना नहीं की जाएगी. ग्रहणकाल समाप्त होने के बाद शुद्धिकरण के बाद ही बाबा को स्पर्श किया जा सकेगा. इसके अलावा दर्शनार्थी दूर से ही भगवान महाकाल का दर्शन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- 108 स्तंभों से बना है मंदिर, तस्वीर देखकर नहीं रह पाएंगे आप
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Diwali 2022: इस मंदिर में सबसे पहले मनती है दिवाली, महाकाल को लगाया जाता है उबटन