डीएनए हिंदी: Dhanteras 2022 Shopping- धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन घर पर कुछ ना कुछ खरीदकर लाने की परंपरा है, कई लोग काफी बड़ी चीजें खरीदते हैं लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, आप घर पर शगुन के लिए कुछ नया खरीदकर ला सकते हैं, ऐसी मान्यता है कि अगर आप घर पर नया बर्तन, सिक्के आदि लाते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपकी बरकत होती है, लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें घर पर लाना अशुभ होता है, उससे घर में गरीबी आती है. आईए जानते हैं वो चीजें क्या हैं. इस साल 23 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है.
धनरेसर पर लोहा नहीं खरीदना चाहिए, लेकिन तांबे और एल्युमिनियम का सामान खरीदना शुभ होता है, स्टील के बर्तन खरीदना बहुत ही शुभ होता है. लोहा शनि का कारक माना गया है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन इस धातु से बनी चीजें खरीदने से दुर्भाग्य आता है.
यह भी पढे़ं- धनतेरस कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, क्या है विधान
कांच की चीजें
कांच की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए, इसे अपशगुन माना जाता है. धनतेरस के दिन लोग बर्तनों की खरीद करते हैं लेकिन कांच के डिनर सेट या फिर कोई बर्तन ना लेकर आएं, कांच का संबन्ध राहु से माना गया है. इस शुभ दिन पर राहु से जुड़ी चीजों को घर नहीं लाना चाहिए. इससे घर में तनाव आता है और पैसों की कमी होती है.
धार दार चीजें न लें
कैंची, चाकू, सुई या किसी भी तरह की नुकीली चीजों को धनतेरस के दिन घर में खरीदकर नहीं लाना चाहिए. ये चीजें घर में लड़ाई करवाती हैं, इसलिए इन्हें नहीं लाना चाहिए, मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है, जहां अशांति होती है
चीनी मिट्टी की चीजें
चीनी मिट्टी के शोपीस, बर्तन आदि को भी धनतेरस के दिन नहीं लाना चाहिए. इन चीजों को घर में लाना शुभ नहीं होता है. इन चीजों में स्थायित्व नहीं होता. ये चीजें कभी भी टूट-फूट सकती हैं. ऐसे में इनसे कभी बरकत नहीं आती. धनतेरस के दिन इन्हें कभी भी घर में नहीं लाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- धनतेरस में कुबेर देवता की करें पूजा, जानें क्या है महत्व और क्या होता है
लोहे की चीजें भी न खरीदें
लोहे की चीजें खरीदने से आपके घर में गरीबी आती है, ये शनि का कारक है और शनि घर में धन नहीं लाता है. लोहे की चीजें या बर्तन खरीदने के लिए ये दिन बिल्कुल भी शुभ नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजें, होगा अशुभ, नहीं मिलेगी बरकत