डीएनए हिंदी: Dhanteras Par Kya Kharidna Shubh- धनतेरस पर हर कोई पूजा करने से पहले घर पर कुछ चीजें खरीदकर लेकर आते हैं, जिसे शुभ माना जाता है. इस साल 23 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन एक दीपक जलाकर धन्वंतरि की पूजा होती है और मां लक्ष्मी का भी पूजन (Maa Lakshmi) होता है. इस दिन कई लोग घरों में नई चीज लेकर आते हैं, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सोने की चीज भी खरीदी जाती है लेकिन कई लोग सोना चांदी (Gold-Silver Shubh) नहीं खरीद पाते हैं तो उन्हें हम बताते हैं कि इस दिन क्या खरीदने से शुभ होता है, कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें घर पर लाना बहुत ही अशुभ माना जाता है.
मिट्टी के दीये
धनतेरस के दिन मिट्टी के दीये खरीदना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन घर में मिट्टी के दीये लाने से सुख समृद्धि बनी रहती है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
यह भी पढ़ें- धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना होता है अशुभ, जानें क्या होता है
धनिया की बीज
धनतेरस के दिन धनिए का बीज खरीदना सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली की पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को धनिया के बीज अर्पित करने के बाद उसे अपनी तिजोरी में रखने से घर में धन धान्य का भंडार आता है.
पीतल और स्टील के बर्तन
इस दिन स्टील या फिर तांबे के बर्तन खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है, लोहे या फिर कांच के बर्तनों को अशुभ माना जाता है. इसलिए लोग इस दिन घर पर नए बर्तन जरूर खरीदकर लाते हैं. पीतल के बर्तनों को भी बहुत ही शुभ कहते हैं, मां लक्ष्मी प्रिय हैं. कहा जाता है कि जब समुद्र मंथन से धन्वंतरि देव प्रकट हुए थे, तब उनके हाथों में अमृत कलश था, धार्मिक मान्यता है कि ये कलश पीतल की धातु का था,इसलिए पीतल धन्वंतरि देव की धातु मानी गई है
यह भी पढ़ें- दिवाली के दिन घर पर दिख जाएं ये चीजें तो समझ लीजिए मां लक्ष्मी हो गईं प्रसन्न
गोमती चक्र (Gomati Chakra)
गोमती चक्र मां लक्ष्मी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है, बता दें धनतेरस के दिन यदि आप सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप गोमती चक्र खरीद सकते हैं, ऐसा कहा जाता है की शाम को मां लक्ष्मी की पूजा करते समय गोमती चक्र की भी पूजा करें, ऐसा करने से कभी आपको धन की कमी नहीं होगी. इससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
झाड़ू (Broom)
कई लोग झाड़ू खरीदकर लाते हैं, कहते हैं इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा चली जाती है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी को झाड़ू बहुत प्रिय है, लेकिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Dhanteras Par Kya Kharide: सोना-चांदी नहीं, धनतेरस पर खरीदें ये कुछ चीजें, खुल जाएगी किस्मत