डीएनए हिंदी: दिवाली आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है. इस पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. इस बार धनतेरस 10 नवंबर को मनाई जाएगी. पांच दिनों के त्योहारों में सबसे पहले आने वाले धनतेरस का बड़ा महत्व होता है. इसे धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जंयती भी कहा जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन ही धन्वंतरि देव समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे. जब धन्वंतरि देव प्रकट हुए, तब उनके हाथों में  अमृत से भरा कलश था. इसी वजह से इसे पूर्व के रूप में मनाया जाने लगा. वहीं इस दिन तांबे, पितल के बर्तनों के अलावा सोना और चांदी को खरीदना शुभ बताया गया. 

धनतेरस पर सोने-चांदी से लेकर बर्तन, जमीन-जायजाद खरीदाना भी बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं. घर में सुख समृद्धि का वास होता है. अगर आपके पास सोना चांदी या तांबे की चीज खरीदने के पैसे नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. धनतेरस के दिन एक ऐसी चीज है, जिसे मात्र 5 रुपये में खरीदकर ही आप माता रानी की कृपा पा सकते हैं. इससे घर में बरकत बढ़ती है. इनकम के नये सोर्स बनते हैं. आइए जानते हैं कि धनिया के वो उपाय, जिन्हें धनतेरस से लेकर दिवाली पर करने मात्र से ही माता लक्ष्मी घर आती हैं. घर में धन की कमी नहीं होती. वहीं कर्ज और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है. 

Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी का होता है बड़ा महत्व, जानें इसकी तारीख, कथा और शुभ मुहूर्त

भगवान धन्वंतरि को अर्पित करें धनिया के बीज

अगर जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो धनतेरस के दिन बाजार से मात्र 5 रुपये का साबुत धनिया ले आएं. इस धनिया को माता लक्ष्मी और भगवान धन्वं​तरि को अर्पित करें. साथ ही माता रानी के सामने मन में ही मनोकामना रखें. इसके बाद धनिया को घर के किसी भी स्थान पर मिट्टी में दबा दें. अब जो धनिया बचा है उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने मात्र से ही आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है. व्यक्ति के घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. भगवान की कृपा से सभी कष्ट खत्म हो जाते हैं. 

दिवाली तक रखें रहने दें धनिया

धनतेरस के दिन धनिया के बीज लेकर आएं. इन सुनहरे बीजों को धन्वंतरि देवी के सामने रख दें. इन्हें दिवाली के दिन तक यही रखा रहने दें. इसके बाद गोवर्धन वाले दिन गोवर्धन की पूजा अर्चना के बाद धनिया के बीजों को गमलों में लगा दें. इससे निकलने वाले धनिया के पौधे की देखभाल करें. माना जाता है कि जैसे जैसे यह धनिया बड़ा होता है. ठीक उसी तरह घर में धन संपत्ति और सुख समृद्धि बढ़ती है. खुशहाली आती है.

तकिए के नीचे लहसुन की एक कली रखकर सोने पर मिलते हैं ये 5 फायदे
 

दिवाली के दिन करें ये उपाय

अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए धनतेरस के दिन धनिया के बीजों को खरीदकर रख लें. इन बीजों को अगले दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके बाद जो बाकी बचे बीज हैं. उन्हें बगीचे या फिर गलते में बो दें. माना जाता है कि जैसे इन बीजों हरा धनिया निकलर उगता है. वैसे वैसे घर में सुख और समृद्धि की प्राप्ती होती है. घर में ऐश्वर्या और सुख की प्राप्ति होती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
dhanteras 2023 upay do these remedies of coriander get dhanvantri and maa lakshmi blessings dhaniya ke upay
Short Title
धनतेरस और दिवाली पर ​अपनाएं धनिया के ये आसान से उपाय, घर में बरकत के साथ बढ़ेगी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dhanteras 2023 Upay
Date updated
Date published
Home Title

धनतेरस और दिवाली पर ​अपनाएं धनिया के ये आसान से उपाय, घर में बरकत के साथ बढ़ेगी इनकम

Word Count
600