Devshayani Ekadashi 2024: 17 जुलाई 2024 को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इसे देवशयनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन से देव सो जाते हैं और शुभ-मांगलिक कार्य पर रोक लग जाती है. इस बार देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) पर कई शुभ योग बन रहे हैं ऐसे में यह समय कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा. इन लोगों को लाभ मिलेगा. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें...
देवशयनी एकादशी पर बन रहे हैं ये शुभ योग
इस साल की देवशयनी एकादशी बहुत ही खास है. देवशयनी एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शुभ योग और शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है. यह सभी योग बेहद शुभ माने जाते हैं. आप इन शुभ योग में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करेंगे तो घर में सुख-शांति का वास होगा. इन शुभ योग से 4 राशियों को अपार लाभ होगा.
इन 4 राशियों को होगा लाभ
मेष राशि
मेष राशि के लोगों के लिए समय शुभ रहेगा. करियर और कारोबार के मामले में खूब तरक्की करेंगे. अपार धन लाभ होगा हालांकि इसके अनुसार खर्च भी बढ़ सकते हैं. सकारात्मक सोच के साथ रहें आपको खूब लाभ मिलेगा.
दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनने का क्यों हो रहा विरोध? शंकराचार्य भी गुस्से में, समझें पूरा मामला
वृषभ राशि
देवशयनी एकादशी पर वृषभ राशि को जबरदस्त लाभ होने वाला है. आपके जीवन में सकारात्मक दिनों की शुरुआत होती दिख रही है. पुरानी चली आ रही सभी समस्याओं का समाधान होगा. रिश्ते मजबूत होंगे और आर्थिक लाभ होगा. मनचाहा पद-पैसा मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जो लोग राजनीति में सक्रिय है उन्हें अच्छा लाभ होगा. कारोबार भी अच्छा चलेगा और धन लाभ होगा. पैसे कमाने के नए विकल्प आपके सामने आएंगे. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.
कन्या राशि
आपके लिए तरक्की की रास्ते खुलेंगे. करियर में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका है. कन्या राशि वालों को निवेश से लाभ होगा. नौकरी देख रहे लोगों को सफलता मिलेगी और नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
कई शुभ योग में मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी, इन 4 राशियों का शुरू होगा गोल्डन पीरियड