डीएनए हिंदी: देवउठनी एकादशी भगवान श्री हरि विष्णु जी को समर्पित है. हर साल की कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्री हरि चार महीने की निंद्रा योग के बाद जागते हैं. इस साल अधिकमास के चलते विष्णु भगवान पांच माह तक चीर निंद्रा योग में रहें. आज एकादशी के दिन श्री हरि निंद्रा योग से जागेंगे. ऐसे में उनकी पूजा अर्चना और उपासना करने से भगवान सभी दुखों को दूर करते हैं. मान्यता है कि जिस दिन भगवान जागते हैं. उस दिन फिर से संसार चलाने का जिम्मा उठाते हैं. इसके साथ ही भगवान की कृपा से सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. आज ही के दिन से शादी के शुभ मुहूर्त भी शुरू हो गए हैं. वहीं देवउठनी एकादशी पर कुछ एक उपाय करने से भी भगवान की कृपा प्राप्त होती है.
अगर आप आर्थिक तंगी, कर्ज या शादी में बाधाओं के आने से परेशान हैं तो आज ही के दिन कुछ एक उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को करने मात्र से ही आपकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. भगवान की कृपा से धन दौलत प्राप्त होगी. भगवान की कृपा से सफलता के रास्ते खुलेंगे, जो माता पिता अपनी संतान के विवाह में आ रही बाधाओं से परेशान है. इस दिन भगवान की पूजा अर्चना करने से उनके बेटे या बेटी की शादी में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी.
देवउठनी एकादशी उपाय
-देवउठनी एकादशी पर भगवान श्री हरि जाग जाएंगे. इस दिन भगवान विष्णु का केसर के दूध से अभिषेक करें. ऐसा करने से आपकी करियर से लेकर लव लाइफ में सुधार होता है. सभी मुश्किलें दूर होती है. सफलता प्राप्त होने के साथ ही नए अवसर प्राप्त होते हैं.
-अगर आप कर्ज या आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो देवउठनी एकादशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद बाद भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना करें. एक पान के पत्ते में ॐ विष्णवे नमः लिखकर भगवान के चरणों में अर्पित कर दें, जब इस पत्ते का रंग पीला पड़ जाएं. इसे एक पीले रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी के अंदर रख दें. इससे घर में बरकत बढ़ जाएगी.
-देवउठनी एकादशी पर दान पुण्य का विशेष महत्व होता है. इसलिए आज के दिन किसी गरीब या फिर जरूरतमंद को भोजन जरूर कराएं या फिर मंदिर में अन्न दान करें. ऐसा करने से जीवन में आ रही कठिनाईयां दूर हो जाएंगी.
-अगर आप छात्र हैं तो देवउठनी एकादशी पर श्रीमद्भागवत कथा का पाठ जरूर करें. इसे करने से सफलता प्राप्त होती है. यह बहुत ही शुभ होता है. इसे करने मात्र से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती है.
-अगर आपके बेटे या बेटी की शादी नहीं हो रही है. वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आ रही है तो देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का पूजन करें. इस दिन लक्ष्मी माता और तुलसी को श्रृंगार का सामान अर्पित करने पर भगवान की कृपा प्राप्त होती है. जल्द से जल्द शादी के योग बनते हैं. वहीं वैवाहिक जीवन कलह खत्म हो जाती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देवउठनी एकादशी पर कर लें ये 5 उपाय, भगवान विष्णु भर देंगे तिजोरी, विवाह की बाधाएं भी होगी दूर