Happy Dev Diwali 2024 Wishes In Hindi: देव दिवाली का पर्व पर्व भगवान शिव और देवी पार्वती के सम्मान में मनाया जाता है. देव दिवाली का पर्व कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन शिव की नगरी काशी में गंगा स्नान के बाद दीप दान का विशेष महत्व होता है. इतना ही नहीं अयोध्या, हरिद्वार और पवित्र देशभर में नदियों के घाटों पर देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है. आप देव दिवाली के शुभ अवसर पर अपनों को यहां से शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
देव दिवाली पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
गंगा आरती, घाटों पर शंखनाद,
शिव के मंत्रों का उद्घोष,
कितना अद्भुत और प्रफुल्लित
करने वाला है ये परिवेश
Happy Dev Diwali 2024
धन की वर्षा हो इतनी कि,
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यह देव दिवाली आपके लिए खास हो
Happy Dev Diwali 2024
काशी में देवों का लग रहा मेला
हर ओर गूंज रहा शिव-शंभू का शोर,
गंगा के घाटों पर जगमगाते दीपक
आओ हम सब मिलकर मनाएं देव दिवाली
Happy Dev Diwali 2024
देवता आकर दीप हैं जलाते,
धरती पर देव दिवाली मनाते
बहुत ही पावन है यह रात,
मिलती है मनचाही मुराद
Happy Dev Diwali 2024
'सतगुरु सबके काज सवारें..., गुरु पर्व पर यहां से भेजें गुरुनानक जयंती की लख-लख बधाइयां
काशी नगरी है ऐसी पावन प्यारी
जहां स्वयं देवता मनाते हैं दिवाली
Happy Dev Diwali 2024
दिवाली का ये पावन त्योहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
Happy Dev Diwali 2024
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है
Happy Dev Diwali 2024
जल उठे हैं दीपक सारे गंगा के घाट पर,
खुशियां बसी हैं हर दिल के साथ पर,
देव दिवाली का है ये पावन अवसर,
भगवान करें सबके जीवन में हो सुख का अम्बर
Happy Dev Diwali 2024
चलो मनाएं देवताओं की दिवाली,
पुण्य की ज्योति से हो जगमग हरी-भरी क्यारी,
इस शुभ अवसर पर करें हम प्रार्थना,
हर जन के जीवन में हो खुशियों की वर्षा
Happy Dev Diwali 2024
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'दीप जलते जगमगाते रहें, आप हंसते-मुस्कुराते रहें, देव दिवाली पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश