डीएनए हिंदीः  वैदिक पंचांग के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि से हुई है. इस सप्ताह सफला एकादशी हो गई है और अब प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि और क्रिसमस त्योहार पड़ने वाले हैं.  इसलिए ज्योतिष के अनुसार इस सप्ताह का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं इन व्रत- त्योहार की तिथि और महत्व.

प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि (21 दिसंबर, बुधवार)
बुध प्रदोष व्रत:
शास्त्रों के अनुसार अगर प्रदोष व्रत बुधवार के दिन पड़ता है तो उसे बुध प्रदोष व्रत कहते हैं. इस दिन शाम को प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. साथ ही जो व्यक्ति इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करता है उसे आरोग्य की प्राप्ति होती है और कष्टों से मुक्ति मिलती है.

मासिक शिवरात्रि:  पंचांग के अनुसार पौष मास के कृष्ण पक्ष क चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस दिन भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की पूजा- अर्चना की जाती है. इस दिन जो भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा चढ़ाने चाहिए. वहीं  ‘ओम् नम: शिवाय’ का जाप करना चाहिए.

पौष अमावस्या (23 दिसंबर, शुक्रवार)
अमावस्या की तिथि पितृों को समर्पित होती है. इस दिन तर्पण, श्राद्ध करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है. मान्यता है जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष लग रहा है, वो लोग अगर तर्पण करते हैं, तो उनको पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही किसी इस दिन ब्रह्माण भी कराने चाहिए. वहीं पौष अमावस के दिन पौष महीने का कृष्ण पक्ष भी समाप्त हो रहा है.

क्रिसमस (25 दिसंबर, रविवार)
हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह या यीशु का जन्मदिन मनाया जाता है. इसको बड़ा दिन भी कहते हैं. इस दिन सभी गिरिजाघरों में सजावट की जाती है. साथ ही लोग केक काटकर और क्रिसमस ट्री सजा के इस त्योहार को मनाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
december last weekly 19 to 25 Tyohar Shivratri pradosh paush-amavasya vrat puja date
Short Title
स सप्ताह प्रदोष-शिवरात्रि से अमावस्या तक, जानिए किस दिन रखे जाएंगे व्रत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
December Weekly Vrat: प्रदोष से लेकर मासिक शिवरात्रि और पौष अमावस तक कब है
Caption

December Weekly Vrat: प्रदोष से लेकर मासिक शिवरात्रि और पौष अमावस तक कब है

Date updated
Date published
Home Title

इस सप्ताह प्रदोष-शिवरात्रि से अमावस्या तक, जानिए किस दिन रखे जाएंगे साल के ये अंतिम व्रत