डीएनए हिंदीः वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में भवन निर्माण से लेकर घर सजाने तक कई नियम बताए गए हैं. इन नियमों को ध्यान में रखकर अगर घर बनवाया जाए या उसे सजाया जाए, तो कई तरह के वास्तु दोषों (Vastu Dosh) से बचा जा सकता है. इससे व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख शांति की बनी रहती है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) में व्यक्ति के जीवन से जुड़े हर पहलू के बारे में बताया गया है, जिससे व्यक्ति की तरक्की के रास्ते खुलते हैं. इन्हें में से एक घर के पर्दे. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर सही स्थान पर सही रंग के  (Vastu Tips For Curtain) पर्दे का इस्तेमाल नहीं हुआ तो ये तरक्की के रास्ते में बाधा बन जाते हैं, तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर के पर्दों के रंग के बारे में. 

लाल रंग का पर्दा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लाल रंग का पर्दा हमेशा घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर के सदस्यों में प्रेम बढ़ता है. वहीं बेडरूम में कभी भी लाल रंग के पर्दे नहीं लगाने चाहिए. क्योंकि इससे पति-पत्नी के बीच तनाव पैदा होता है.

यह भी पढ़ें: जीवन की ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ का संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए सतर्क

पीले रंग का पर्दा

इसके अलावा पूजा घर में पीले रंग के पर्दे लगाएं. इससे घर के सदस्यों के मन में भक्ति भावना उत्पन्न होती है और वो आध्यात्म से जुड़ते हैं. इसके अलावा पीला रंग ज्ञान, तपस्या, धैर्य और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है. घर में इसे लगाने से पूजा पाठ में मन लगता है, जिससे घर में शांति आती है.

सफेद रंग का पर्दा

करियर में मेहनत का फल नहीं मिल रहा हो तो घर के पश्चिम दिशा में सफेद रंग के पर्दे लगाएं. इससे भाग्य का साथ मिलता है. इसके अलावा सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है. इससे घर में एकाग्रता आती है और इस रंग के पर्दे उपयोग करने बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है.

यह भी पढ़ें: हाथ में चांदी का कड़ा पहनना माना जाता है शुभ, इसे पहनने से मन होता है शीतल

पर्दों के रंगों से जुड़े कुछ और वास्तु

  • घर में गुलाबी रंग का पर्दा लगाने से रिश्तों में मधुरता आती है.
  • घर के बेडरूम में नारंगी, पिंक या नीले रंग के पर्दे प्रेम बढ़ाते हैं.
  • लिविंग रूम में काले रंग का पर्दा न लगाएं, इससे नकारात्मकता आती है
  • जो लोग कर्ज से परेशान हैं वे अपने घर की उत्तर दिशा में नीले रंग के पर्दे लगाएं
  • वहीं अगर आप नौकरी और बिजनेस में असफल हैं तो पूर्व दिशा में हरे रंग के पर्दे लगाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
curtain color according vastu shastra in house will change your luck ghar mein kis rang ka parda lagaen
Short Title
वास्तु के अनुसार घर में लगाएं इस रंग के पर्दे, खुल जाएंगे तरक्की के नए रास्ते
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Curtain
Caption

वास्तु के अनुसार घर में लगाएं इस रंग के पर्दे, खुल जाएंगे तरक्की के नए रास्ते

Date updated
Date published
Home Title

वास्तु के अनुसार घर में लगाएं इस रंग के पर्दे, खुल जाएंगे तरक्की के नए रास्ते