डीएनए हिंदी: लोग सोने और चांदी की अंगूठी की तो पहनते ही हैं लेकिन लोगों के बीच तांबे की अंगूठी (Copper Ring Benefits) पहनने का चलन भी है. तांबे को पूजा-पाठ के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में तांबे को शुभ माना जाता है. तांबे को सूर्य और मंगल ग्रह से संबंधित धातु मानते हैं. जल चढ़ाने के लिए भी तांबे के लोटे का इस्तेमाल किया जाता है. तांबे की अंगूठी पहनने का न सिर्फ धार्मिक महत्व (Copper Ring Benefits) होता है बल्कि इससे सेहत भी अच्छी रहती है. तो चलिए जानते हैं कि तांबे की अंगूठी पहनने से क्या लाभ (Copper Ring Benefits) होते हैं.

तांबे की अंगूठी पहनने के लाभ (Copper Ring Benefits)
- तांबे की अंगूठी पहनने से जोड़ों के दर्द और पेट की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. जिस व्यक्ति को आर्थराइटिस की समस्या हो उसे तांबे का कड़ा पहनना चाहिए.
- तांब की अंगूठी पहनने से खून साफ रहता है और बल्ड फ्लो भी अच्छा बना रहता है. मानसिक तनाव को कम करने में भी तांबे की अंगूठी मददगार होती है. तांबे के बर्तन में रखा पानी पीना भी सेहत के लिए अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: पंचक लगने के साथ ही शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें ऐसी शुरूआत से कैसा मिलेगा फल

- धार्मिक महत्व के लिए भी तांबे की अंगूठी पहननी चाहिए. तांबे की अंगूठी को रिंग फिंगर में पहनने से सूर्य और मंगल से संबंधित दोष दूर होते हैं.
- यदि जातक को कड़ी मेहनत के बाद भी फल नहीं मिल रहा है तो ऐसे में उसे तांबे की अंगूठी धारण करनी चाहिए. इस उपाय से कुंडली से सूर्य दोषों दूर होते हैं और परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
- तांबे की धातु को बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में घर में तांबे का इस्तेमाल करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. घर से वास्तु दोषों को दूर करने के लिए आप मुख्य द्वार पर तांबे का सिक्का टांग सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
copper ring wearing benefits know significance will getting rid planetary defects Tambe Ki anguthi ke Fayde
Short Title
तांबे की अंगूठी पहनने से होते हैं कई फायदे, ग्रह दोषों से मुक्ति के लिए है शुभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Copper Ring Benefits
Caption

तांबे की अंगूठी के फायदे

Date updated
Date published
Home Title

तांबे की अंगूठी पहनने से होते हैं कई फायदे, ग्रह दोषों से मुक्ति और स्वास्थ्य के लिए है लाभकारी