डीएनए हिंदी: Christmas 2021 करीब है और इसके साथ ही मार्केट में रेड एंड व्हाइट सैंटा कैप और क्रिसमस ट्री की बहार आई हुई है. पश्चिमी देशों को मुख्य त्योहार भारत में भी उतना ही लोकप्रिय है. लोग इस मौके पर अपने घरों को सजाते हैं क्रिसमस ट्री लेकर आते हैं और एक दूसरे को तोहफे भी देते हैं. यह सब करना बच्चों को खुशी देता है. ज्यादातर लोग अपने बच्चों के लिए इसे खास तरह से सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इसके लेकर कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए. जैसे कि क्रिसमस ट्री को रखने की दिशा का खास खयाल रखना चाहिए.
Christmas Tree Lucky or Unlucky
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में क्रिसमस ट्री सजाना बहुत शुभ होता है. यह ट्री माहौल में पॉजिटिविटी और खुशी लाता है. साथ ही निगेटिविटी को दूर करता है. वहीं सैंटा को भी वास्तु शास्त्र में गुड लक का प्रतीक माना गया है. लिहाजा अगर आप भी इस क्रिसमस पर ट्री सजाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसे जरूर फॉलो करें. यह आपके परिवार में खुशियां लेकर आएगा.
क्रिसमस ट्री सजाते समय इन बातों का रखें ध्यान
क्रिसमस ट्री सजाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसे घर के दक्षिणी कोने में न लगाएं. ऐसा करने से इसका अच्छा असर नहीं पड़ेगा. वहीं उत्तर या पूर्व दिशा में क्रिसमस ट्री लगाना गुड लक लाएगा. इसके अलावा घर के आंगन या लॉन में भी क्रिसमस ट्री लगाना बहुत शुभ होगा. यह घर में पैसों की तंगी नहीं होने देगा. इसके अलावा क्रिसमस ट्री सजाते समय याद रखें कि यह सही शेप में हो. साथ ही इसे खूबसूरती से सजाया गया हो. ऐसा क्रिसमस ट्री परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें: रविवार को क्यों नहीं तोड़ते तुलसी? शाम के समय क्यों होती है पत्तियां तोड़ने की मनाही?
- Log in to post comments