डीएनए हिंदीः अगर घर में वास्तु दोष है तो इसका असर वहां रहने वाले सदस्यों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. वास्तु दोष होने पर परिवार में अत्यधिक तनाव और आर्थिक तंगी रहती है. परिणामस्वरूप, चिंता के कारण परिवार के प्रत्येक सदस्य का कार्य बाधित होता है. वास्तु की खामियां हमें कभी भी हमारी मंजिल तक पहुंचने में मदद नहीं करेंगी. इसके बजाय, वे बाधा उत्पन्न करते हैं. 

घर बना है तो उसे पूरी तरह से तोड़कर बनाना संभव नहीं है. लेकिन, आपको वास्तु दोष का समाधान कर आप इन दोषों को खत्म कर सकते हैं.

 

  1. वास्तु दोष की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह सुंदरकांड और रामचरित मानस का पाठ करना चाहिए. यह घर को व्यवस्थित रखता है. साथ ही इससे मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है. परिणामस्वरूप मन शांत होता है और सर्वोत्तम विचार परिवार तक पहुँचते हैं. 
  2. घर के दरवाजे कभी भी एक-दूसरे के सामने नहीं होने चाहिए. तथा दक्षिण दिशा में मुख्य द्वार नहीं होना चाहिए; यदि ऐसा है तो उसके सामने पंचमुखी अंजनेय का चित्र लगाएं ताकि घर में प्रवेश करते ही वह नजर आ जाए. और प्रतिदिन उसके लिये धूप जलाना. ताकि घर में कदम रखते ही आपको लग्जरी का अहसास हो जाए.
  3. मुख्य प्रवेश द्वार हमेशा पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए. हर कमरे, हॉल, किचन और कई अन्य चीजों की दिशा वास्तु के अनुसार होती है. अगर दिशा गलत है तो घर की शांति भी गलत दिशा में चली जाएगी. गृहस्वामी का मानसिक तनाव बढ़ता है. ऐसे में वास्तु दोष को कम करने के लिए सभी दरवाजों पर शुभ चिन्ह जैसे स्वास्तिक, ॐ, श्री, त्रिशूल आदि लिखें. 
  4. घर का मुख्य द्वार, पूजा घर किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिए. यदि हां, तो क्षति की तुरंत मरम्मत की जानी चाहिए. 
  5. वास्तु दोष के फलस्वरूप घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है; इससे बचने के लिए सुबह पूजा के बाद पूरे घर में धूप फैलानी चाहिए. इससे घर की शांति बनी रहती है. वहीं दूसरी ओर कपूर जलाना चाहिए. 
  6. जिस स्थान पर हम काम करते हैं या पढ़ाई करते हैं वहां वास्तु दोष पाया जा सकता है. इससे बचने के लिए सुनिश्चित करें कि बीम के नीचे काम न करें. इस दोष को छुपाने के लिए वहां मोर पंख या बांसुरी लटका दें.
  7. हमारे शयनकक्ष में फायरिंग एंगल नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है तो हम आग की तरह जलते रहेंगे. सोते समय उत्तर दिशा की ओर सिर करके न सोयें. दक्षिण और पूर्व दिशा में सोना बेहतर होता है. अगर आप बीम के नीचे सोते हैं तो भी आपको मानसिक शांति नहीं मिलेगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
cheap solutions for serious Vastu defects in house Remedy for remove negative energy vastu dosh kaise dur kare
Short Title
घर में कितना भी गंभीर वास्तु दोष हो ये सस्ते उपाय दूर करेंगे सारी ही बाधाएं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वास्तु दोष उपाय
Caption

वास्तु दोष उपाय

Date updated
Date published
Home Title

घर में कितना भी गंभीर वास्तु दोष हो ये सस्ते उपाय दूर करेंगे सारी ही बाधाएं

Word Count
475