डीएनए हिंदीः हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी के बाद से चातुर्मास (Chaturmas 2023) की शुरुआत हो जाती है. चातुर्मास (Chaturmas 2023) का विशेष महत्व होता है. चातुर्मास (Chaturmas 2023) शुरू होने के बाद 4 महीने तक किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य पर रोक लग जाती है. चातुर्मास (Chaturmas 2023) के दौरान विवाह, मुंडन के लिए और वाहन आदि खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं होते हैं. चातुर्मास (Chaturmas 2023) की अवधी का समापन देवउठनी एकादशी के बाद होता है. 

कब से कब तक है चातुर्मास (Chaturmas 2023 Date)
देवशयनी एकादशी तिथि 29 जून 2023 को है ऐसे में जून माह के आखिरी में चातुर्मास शुरू हो रहा है. देवशयनी एकादशी के बाद विष्णु भगवान निद्रा में चले जाते हैं. इस दौरान शिव जी सृष्टि को चलाते हैं. भगवान देवउठनी एकादशी पर वापस निद्रा योग से बाहर आते हैं. इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को है. यानी चातुर्मास 29 जून 2023 से लेकर 23 नवंबर 2023 तक रहेगा. इस दौरान सभी राशि के जातकों पर चातुर्मास असर दिखेगा. तो चलिए जानते हैं कि चातुर्मास के दौरान राशियों पर कैसा प्रभाव होगा.

 

कब शुरू हो रही है आषाढ़ माह गुप्त नवरात्रि, जानें महत्व और कलश स्थापना मुहूर्त

चातुर्मास का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि

वाणी पर नियंत्रण रखने से आपके काम बनेंगे. आर्थिक परियोजना में आपको लाभ होगा.

वृषभ राशि
आपका मनोबल बढ़ेगा और कारोबार में लाभ होगा. हालांकि यात्रा के दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है.

मिथुन राशि
आपको किसी गरीब से धोखा मिल सकता है और व्यापार और कारोबार में आर्थिक हानि हो सकती है.

कर्क राशि
कर्क राशि वालों को भूमि और वाहन खरीदने के योग बनेंगे साथ ही धन लाभ भी होगा.

सिहं राशि
आपको अधिकारियों के सहयोग से धन लाभ होगा. लाभ के साथ ही आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं.

कन्या राशि
धन लाभ हो सकता है. धन लाभ होने से आपका भाग्य उन्नत होगा हालांकि आपके माता-पिता को कष्ट हो सकता है.

तुला राशि
धन-धान्य में वृद्धि के योग बनेंगे व धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि
आपको करियर में नए व उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. दांपत्य जीवन में भी सुख की प्राप्ति होगी.

धनु राशि
धनु राशि के जातकों को यात्रा में सावधानी बरतनें की जरूरत है. आपको पिता की बातों को मानना चाहिए.  गुप्त शत्रु से आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे में सावधान रहें.

मकर राशि
अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा और चतुराई से आपके कार्य सफल होंगे.

कुंभ राशि
आपकी अपने संबंधियों से अनबन हो सकती है. कार्य की अधिकता के कारण आप परेशान हो सकते है.

मीन राशि
धर्म- कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और आपको परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chaturmas 2023 start and end date auspicious works stop during chaturmas kab hai know its affect zodiac signs
Short Title
देवशयनी एकादशी से होगा चातुर्मास का आरंभ, विवाह समेत शुभ कार्यों पर लगेगी रोक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chaturmas 2023
Caption

Chaturmas 2023

Date updated
Date published
Home Title

देवशयनी एकादशी से हो रहा है चातुर्मास का आरंभ, शादी विवाह समेत शुभ कार्यों पर लगेगी रोक, राशियों पर भी होगा प्रभाव