डीएनए हिंदी: 10 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो रहा है. मान्यता अनुसार इस दौरान देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते है. देवउठनी एकादशी के दिन वह जगते हैं जिसके बाद सभी मांगलिक कार्य होते हैं. ज्योतिष के मुताबिक ये मास 5 राशियों के लिए बहुत ही खास रहेगा. विष्णु जी की कृपा इनपर बरसेगी. आईए जानते हैं कौन सी राशियों पर मेहरबान रहेंगे भगवान विष्णु.
मिथुन (Gemini) चातुर्मास इस राशि के जातकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है. घर और बिजनेस में अच्छी उन्नति हो सकती है लेकिन थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. ज्योतिष के मुताबिक बिजनेस के दृष्टिकोण से यात्रा करना शुभ नहीं रहेगा.मान्यता है कि चतुर्मास के दौरान गाय को रोटी खिलाना शुभ साबित होगा.
कर्क (Cancer)- ज्योतिष के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए चातुर्मास कुल मिलाकर अच्छा रहेगा. माना जा रहा है कि किसी खास दोस्त या करीबी से मनमुटाव हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक लाभ का योग बन सकता है. इस मास में श्रीरामचरित मानस का पाठ करने से लाभ हो सकता है.
वृश्चिक (Scorpio)- इस मास में भगवान विष्णु की कृपा मानी जा रही है.ज्योतिष के अनुसार बिजनेस करने वालों को व्यापार में आर्थिक लाभ का योग बनेगा. बिजनेस में विस्तार कर सकते हैं. मान्यतानुसार चातुर्मास के दौरान मंदिर में गोले-मिश्री का दान करना शुभ रहेगा.
Chaturmas 2022: इस तारीख से चार महीने तक नहीं किए जाएंगे कोई भी शुभ काम, जानें पूरी डिटेल
मेष (Aries)- इस राशि के जातकों के लिए चतुर्मास खास रहने वाला है. कहा जा रहा है कि कार्यों में सफलता मिलेगी. साथ ही, जीवन में उन्नति के लिए नए मार्ग खुलेंगे. इस महीने में भगवान विष्णु की उपासना लाभकारी साबित हो सकती है. चातुर्मास की अवधि में घर में घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
वृषभ (Taurus) ज्योतिष के मुताबिक इस राशि के जातकों के लिए चातुर्मास शुभ साबित होने वाला है. चतुर्मास की अवधि में किस्मत का साथ मिल सकता है. हालांकि, चातुर्मास नया काम शुरू करने के लिए शुभ नहीं माना जाता.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Chaturmas 2022: इन राशियों के लिए खास है जुलाई,जानें भगवान विष्णु होंगे किन पर मेहरबान