Chaturgrahi Yog: ग्रहों की चाल हर 30 से 45 दिन में बदल जाती है. इनमें कुछ ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो कई ग्रह चाल में बदलाव से लेकर अलग अलग राशियों में गोचर करते हैं. इससे एक विशेष योग बनता है. इनका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. यह कुछ के लिए शुभ तो कुछ लोगों के लिए अशुभ साबित होता है. जब दो या उससे ज्यादा ग्रह एक ही राशि में एकसाथ होते हैं, तो त्रिग्रही, चतुर्ग्रही या पंचग्रही योग बनते हैं. जल्द ही एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना घटने वाली है. इसमें 14 अप्रैल को मीन राशि में बुध, शुक्र, शनि और राहु ग्रह का एक साथ संयोग होगा. इससे चतुर्ग्रही योग बनेगा. यह विशेष योग कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं कौन सी राशियों के लिए शुभ होगा ये योग...
वृषभ राशि
इस साल 14 अप्रैल को बनने जा रहा चतुर्ग्रही योग इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. यह योग वृषभ राशि के जातकों की कुंडली के आय और लाभ भाव में बन रहा है. इसका सीधा असर आपकी आमदनी पर पड़ेगा. इस दौरान आमदनी के नए स्रोत बन सकते हैं और अचानक धन लाभ हो सकता है. करियर में तरक्की के दरवाजे खुलेंगे. निवेश से लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में सुख शांति और समृद्धि का वास होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों की कुंडली में चतुर्ग्रही योग भाग्य स्थान पर बन रहा है. इससे कर्क वालों को भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा. अगर कोई व्यापार या बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय साबित होगा. काम में तरक्की होगी. रुके हुए काम अपने आप शुरू हो जाएंगे. बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकती है. धन लाभ के मौके बढ़ेंगे, छोटी यात्राएं संभव हैं, जो किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क का माध्यम बन सकती हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग बेहद शुभ रहेगा. यह योग कुंडली के सप्तम भाव में बन रहा है. इसमें साझेदारी से लेकर विवाह संबंध के योग बनेंगे. मुनाफा और तरक्की के संभावना है. इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. यह समय जीवन में सकारात्मक बदलाव और प्रगति का सूचक है.
- Log in to post comments

बुध शुक्र से लेकर ये 4 ग्रह बनाएंगे चतुर्ग्रही योग, इन 3 राशियों के जातकों का शुरू होगा शुभ समय