डीएनए हिंदीः घर बैठे एक क्लिक में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने और बुकिंग तक की पूरी जानाकरी आपकों यहां मिल जाएगी.
इस साल केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोलने का ऐलान किया गया है. रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं. बता दें कि साल 2022 में 19 नवंबर को बद्रीनाथ के कपाट बंद करने के साथ ही चार धाम यात्रा समाप्त हो गई थी.
इस दिन खोले जाएंगे गंगोत्री,यमुनोत्री के कपाट
केदारनाथ के कपाट खोलने से पहले 20 अप्रैल को भैरवनाथ जी की पूजा होगी . 21 अप्रैल (शुक्रवार) को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम हेतु प्रस्थान करेगी. उत्तराखंड में स्थित चारों धाम में से सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खोले जाएंगे केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल 2023 को सुबह सात बजकर 10 मिनट में खोले जाएंगे.
गाडू घड़ा की कलश यात्रा 12 अप्रैल को निकाली जाएगी. महाशिवरात्रि के मौके पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वेदपाठी और आचार्यगणों की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त की घोषणा की गई है. इससे पहले महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह चार बजे महाभिषेक पूजा शुरू हुई.
ऐसे करें यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालू उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है. आपको वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर/लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी देनी होगी.
सारी जानकारी भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर एसएमएस के माध्यम से मिलेगा. साथ ही आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते है. यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको पूरी यात्रा के दौरान अपने साथ रखना होगा. इसके साथ ही आपको अपना एक पहचान पत्र भी अपना साथ रखना होगा.
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो चुका है. 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे.
कहां से शुरू होती है चारधाम यात्रा
ऐसी मान्यता है कि चारधाम यात्रा एक पवित्र परिक्रमा है. कोई श्रद्धलू जब चार धाम की यात्रा करता है, तो माना जाता है कि उसने चार पवित्र स्थलों की परिक्रमा कर ली है. यह यात्रा उत्तराखंड के यमुनोत्री से शुरू होती है और फिर गंगोत्री की तरफ बढ़ती है. इसके बाद यह केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ मंदिर जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
25 अप्रैल से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, बाबा के दर्शन के लिए जान लें कैसे होगी ऑनलाइन बुकिंग