हिंदू पौराणिक ग्रंथों में कई ऐसे मंत्रों के बारे में बताया गया है, जो बहुत ही प्रभावशाली माने जाते हैं. शास्त्रों के अनुसार हर मंत्र (Shri Krishna Mantra) किसी न किसी खास लक्ष्य को पूरा करता है. इनमें से कुछ मंत्र स्वास्थ्य के लिए होते हैं तो कुछ सफलता के लिए. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे महामंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी पर्सनालिटी में निखार ला सकता है. 

मान्यता अनुसार भगवान श्रीकृष्ण (Lord krishna) के इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को आकर्षक व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है और इससे काई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस मंत्र के बारे में... 

श्रीकृष्ण मंत्र (Shri Krishna Mantra)
यह मंत्र श्री कृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र है, इस मंत्र की सिद्धि साधारण नहीं है. मान्यता अनुसार बार जाप करने से सिद्ध हो जाते हैं. सिद्ध करने के लिए इसका 5 लाख बार जाप करना अनिवार्य माना गया है. इसके अलावा इस मंत्र को बिना आसन और विधि के करने की सख्त मनाही है.

 यह भी पढ़ें: अगर ये 6 संकेत मिल रहे तो समझ लें आसपास भटक रही आपके किसी अपने की आत्मा

शास्त्रों में इस मंत्र का जाप आसन पर बैठ कर और हवन-अनुष्ठान आदि के साथ करने का नियम है. इसके अलावा हवन का दशांश, अभिषेक का दशांश, तर्पण और तर्पण का दशांश होना भी जरूरी है. 

मंत्र- श्री कृं कृष्ण आकृष्णाय नम:

  • क्या हैं इस मंत्र का जाप करने के फायदे (Shri Krishna Akarshan Mantra)
  • इससे व्यक्ति को आकर्षक व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है. 
  • व्यक्ति की वाक शक्ति सिद्ध हो जाती है. 
  • व्यक्ति का शरीर बीमरी से बचा रहता है. 
  • इससे शरीर में सूर्य सा तेज उत्पन्न होने लगता है. 
  • इस मंत्र के जाप से शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं. 
  • इस मंत्र के जाप से व्यक्तित्व में आलौकिक निखार आने लगता है. 
  • इस मंत्र के जाप से नेत्रों में दिव्यता का संचार होने लगता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)    

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
chant shri krishna akarshan mantra for attractive personality How akarshan mantra help more attractive enchant universal powers
Short Title
रोज करें श्रीकृष्ण के इस महामंत्र का जाप, पर्सनालिटी में आएगा निखार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shri Krishna Akarshan Mantra
Caption

Shri Krishna Akarshan Mantra

Date updated
Date published
Home Title

Astro Tips: रोज करें श्रीकृष्ण के इस महामंत्र का जाप, पर्सनालिटी में आएगा निखार, बनी रहेगी सुख समृद्धि

Word Count
368
Author Type
Author