डीएनए हिंदीः चन्द्रयान-3 की लैंडिंग का आप बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. क्या आपको ये पता है कि चन्द्रमा से ये करीबी आपके ऊपर क्या असर डालेगी? आपके भाग्य के लिए चंद्रमा पर मनुष्य का पहुंचना भाग्यशाली होगा या दुर्भाग्यशाली? चांद की ये करीबी ज्योतिष की नजर में क्या है और इसका क्या प्रभाव मनुष्य पर हो सकता है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मौजुमदार से जानें.

अगर जन्म की तिथि शुक्ल पक्ष की पांचवी तिथि से कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के बीच हो तो चंद्रमा को शुभ फलदायक माना जाता है. अगर जन्म रात्रि में हो और चंद्रमा अपनी होरा में हो, तो इसे और शुभ मानना जाता है. आज चंद्रयान की लैंडिंग शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर स्वाति नक्षत्र में होगा और इस लिहाज से दिन अच्छा है,  नए उद्यम शुरू करने और कोई भी शुभ कार्य शुरू करने के लिए स्वाति नक्षत्र एक अच्छा नक्षत्र माना जाता है. 

चंद्रमा मन का कारक होता है

सबसे पहले ये जान लें कि ज्योतिष में चंद्रमा किसका कारक माना गया है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. सूर्य जहां पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं वहीं चंद्रमा माता के कारक के रूप में माना गया है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा अमावस्या तिथि पर कमजोर और पूर्णिमा तिथि पर यह बलवान होता है. 

कुंडली में चंद्रमा के लिए कौन सा घर अच्छा है?

चंद्रमा और पृथ्वी एक दूसरे पर गुरुत्वाकर्षण खिंचाव डालते हैं. और चंद्रमा से ये करीबी आपके भाग्य पर भी कुछ ऐसे ही असर दिखाएगी. चंद्रमा चौथे घर का स्वामी है, वृषभ राशि के दूसरे घर में उच्च का होता है और वृश्चिक राशि के आठवें घर में नीच का हो जाता है. यदि चंद्रमा 1, 2, 3, 4, 5, 7 और 9 भाव में हो तो बहुत अच्छे परिणाम देता है जबकि 6, 8, 10, 11 और 12 भाव चंद्रमा के लिए खराब होते हैं.

अब जानिए चंद्रमा से ये करीबी किसे लिए होगी भारी और किसके लिए अच्छी

चंद्रमा आपकी कुंडली में मजबूत हो तो आपके लिए तो ये करीबी बेहतर होगी और आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. मन खुश होगा और आपका कूल नेचर रहेगा लेकिन चंद्रमा आपकी कुंडली में कमजोर है तो ये आपके लिए सही नहीं होगा. आपकी बेचैनी बढ़ सकती है. मन में दुख की लहर बेवजह भी उठती रहेगी. गलत भावना में गलत निर्णय ले सकते हैं जिसके कारण कई तरह से तकलीफ होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से आपको  दिल संबंधी बीमारी, फेफड़े से जुड़ी बीमारी, मानसिक तनाव, मिर्गी रोग, सर्दी-जुकाम, स्मरण शक्ति का कमजोर होना और बैचेनी आदि जैसी बीमारियां जकड़ सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

 

Url Title
Chandrayaan 3 landing today update chandrama also effect on fate moon good or bad effects on zodiac sign
Short Title
चंद्रयान की लैंडिंग आपके भाग्य पर भी दिखा सकती है असर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chandrayaan 3 Landing Effects on Zodiac Sign
Caption
चंद्रयान 3 लैंडिंग का राशि चक्र पर प्रभाव
Date updated
Date published
Home Title

चंद्रयान की लैंडिंग आपके भाग्य पर भी दिखा सकती है असर, चंद्रमा से ये करीबी जानिए किसके लिए पड़ेगी भारी 

Word Count
479