डीएनए हिंदीः साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शरद पूर्णिमा की रात को होगा. 28 अक्टूबर को लगने वाले इस चंद्र ग्रहण के दौरान कई शुभ योग प्रभावित होंगे. परिणामस्वरूप ग्रहण का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाएगा. ग्रहण के दौरान चंद्रमा मेष राशि में मौजूद रहेगा. इस राशि में बृहस्पति पहले से ही मौजूद है.
परिणामस्वरूप गजकेसरी योग बनेगा. तुला राशि में मौजूद सूर्य, मंगल और बुध की इस पर शुभ दृष्टि रहेगी. इसके अलावा दीक्षा के समय सिद्ध योग भी रहेगा. वहीं शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में स्थित होकर शश पंचमपुरुष योग बनाएंगे. फिर से सूर्य और बुध तुला राशि में बुधादित्य योग बनाएंगे. इन सभी शुभ संयोगों में लगने वाला चंद्र ग्रहण कई राशियों के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान कई राशियों पर लक्ष्मी की कृपा रहेगी.
चंद्र ग्रहण का समय
साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को रात 1:50 बजे से 2:24 बजे तक लगेगा. ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा. तो सूतक काल मान्य होगा. सूतक 28 अक्टूबर को शाम 4:05 बजे से लगेगा. सेवन समाप्त होते ही सूतक का अशुभ प्रभाव भी समाप्त हो जाएगा.
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण अत्यंत लाभकारी है. काफी समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है. करियर में भी कई शुभ अवसर मिल सकते हैं. ऑफिस में सहकर्मियों और अधिकारियों से सावधान रहें. क्योंकि वे आपके विरुद्ध षड़यंत्र रच सकते हैं. प्रेम संबंधों में समय बहुत बढ़िया रहेगा. व्यापारियों को बड़े सौदे मिल सकते हैं. इस समय आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी.
मिथुन राशि
साल के अंत में पड़ने वाला चंद्र ग्रहण मिथुन राशि वालों के लिए बेहद खास है. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. जो लोग लंबे समय से बीमार हैं उनकी हालत में सुधार आएगा. इस राशि के जातक को करियर में अच्छे मौके मिल सकते हैं. आपको डिप्रेशन से राहत मिलेगी. भविष्य की योजना अच्छे से बनाएं. रिश्तेदारों के बीच आपकी छवि बेहतर होगी. इस समय आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.
कर्क राशि
ज्योतिषशास्त्र का कहना है कि शरद पूर्णिमा का यह चंद्र ग्रहण कर्क राशि के जातकों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव लाने वाला है. इस समय आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. इस राशि के लोग ऑफिस में अपने काम से नए परिचित कराएंगे. फिर व्यापारियों को इस दौरान नए और अच्छे पार्टनर मिल सकते हैं. इस समय आपको करियर के कई अच्छे अवसर मिलेंगे. यदि आप प्रेम जीवन में पार्टनर की तलाश में हैं तो वह अब पूरी होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. एक साथ ढेर सारा पैसा मिलने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
कन्या राशि
साल का यह आखिरी चंद्र ग्रहण कन्या राशि वालों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा. इस दौरान आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी. आप जिन नई योजनाओं पर काम करेंगे उनका इस राशि के जातकों को अच्छा परिणाम मिलेगा. धन की बचत से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में आपको बढ़िया अनुभव हासिल हो सकता है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. इस राशि के जातक को लंबे समय से चल रहे कानूनी मुकदमे में जीत मिल सकती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
शरद पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, 4 राशियों के दरवाजे पर दस्तक देगी भाग्यलक्ष्मी