डीएनए हिंदी: आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) भारतीय राजा चंद्रगुप्त मौर्य के सलाहाकार थे. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) बहुत ही समझदार थे उनकी कई बातों को लोग अपने जीवन में अपनाकर सफल बने हैं. वह अच्छे दार्शनिक, शिक्षक, अर्थशास्त्री व लेखक भी थें. चाणक्य की कई नीतियां (Chanakya Niti) है जिन्हें अपनाकर व्यक्ति जीवन में सफल हो सकता है. आचार्य चाणक्य ने सिर्फ सफलता के लिए ही नहीं बल्कि पति-पत्नी के रिश्तों को अच्छा बनाएं रखने के भी उपाय (Chanakya Niti) बताए हैं. तो चलिए चाणक्य के अनुसार जानते हैं कि सफल विवाह के लिए (Chanakya Niti For Marriage Life) किन बातों को ध्यान रखना चाहिए.
सफल विवाह के लिए चाणक्य नीति (Chanakya Niti For Marriage Life)
पति-पत्नी की उम्र का अंतर
पति-पत्नी का रिश्ता शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से अच्छा होना बेहद जरूरी है. दोनों के बीच शारिरीक इच्छाओं की पूर्ति के लिए दोनों की उम्र में अंतर नहीं होना चाहिए. यदि पति-पत्नी की उम्र में ज्यादा अंतर होगा तो रिश्ते में समस्या खड़ी हो जाएगी. चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी के बीच उम्र का ज्यादा अंतर जहर के समान होता है. यदि किसी वृद्ध व्यक्ति की जवान महिला से शादी हो तो ऐसे में वह महिला किसी और पुरुष की ओर आकर्षित हो सकती है. यह रिश्ते को बिगाड़ सकता है.
ये भी पढ़े - Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि पर ग्रह दशा से बन रहा है शुभ संयोग, इन 5 राशि वालों की मां की कृपा से भरेगी झोली
एक-दूसरे का सम्मान करना
चाणक्य नीति के अनुसार, दाम्पत्य जीवन में खुशियों के लिए दोनों को ही एक-दूसरे का पूरा सम्मान करना चाहिए. पति व पत्नी दोनों को आपस में पूरी सम्मान भावना रखनी चाहिए. यदि वह एक-दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे तो रिश्ते में कलह की वजह से तनाव होगा. ऐसे में रिश्ता ज्यादा नहीं चल सकेगा.
जरूरतों को समझना
पति-पत्नी को एक-दूसरे की सभी जरूरतों को समझना चाहिए. यह दोनों के रिश्ते को अच्छा बनाए रखता है. दोनों ही एक-दूसरे की जरूरतों को न समझें तो जीवन में कई कठिनाइयां होती है. ऐसे में दोनों के बीच प्यार में कमी आती है.
ये भी पढ़े - घर के वास्तु दोषों से हैं परेशान, ये उपाय करने से दूर होगी सभी समस्या, घर में होगा सुख-समृद्धि का वास
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पति-पत्नी की उम्र में ज्यादा अंतर रिश्ते में घोल देता है जहर, सफल विवाह के लिए जानें चाणक्य नीति के उपाय