Happy Durga Ashtami 2025 Wishes In Hindi: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है. आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है यह दुर्गा अष्टमी के तौर पर मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि पर मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है. दुर्गा अष्टमी के शुभ मौके पर आप यहां से अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं संदेश (Chaitra Ashtami 2025 Wishes) भेज सकते हैं. आप शानदार मैसेज के जरिए दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Durga Ashtami Wishes in Hindi) दें. हम आफके लिए चुनिंदा प्यारे संदेश लेकर आए हैं.
दुर्गा अष्टमी पर यहां से भेजें प्रियजनों को बधाई संदेश (Chaitra Durga Ashtami 2025 Wishes In Hindi)
मां की कृपा से चलता सारा संसार है
मां को अपने भक्तों से बहुत प्यार है
ममता और आशीष से भरा है मां का मन
दूर करती हैं भक्तों के जीवन के सारे विघ्न
Happy Durga Ashtami 2025
हर्षोल्लास का उत्सव है,
चेतना का स्वरूप है,
भक्तों का आनंद है
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं
Happy Durga Ashtami 2025
जगत पालनहार है मां,
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां
Happy Durga Ashtami 2025
या देवी सर्वभूतेषु
मां महागौरी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम:
यह पर्व आपके जीवन में
सुख, शांति और समृद्धि लाए
Happy Durga Ashtami 2025
माता तेरे चरणों में, भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से लाते हैं
Happy Durga Ashtami 2025
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
Happy Durga Ashtami 2025
नए दीप जले और नए फूल खिले,
चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर
आपको मिले माता रानी का आशीर्वाद
Happy Durga Ashtami 2025
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
जय माता दी.. दुर्गा अष्टमी
Happy Durga Ashtami 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
यहां से मैसेज भेज अपनों को दें दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, सदा बना रहेगा मां महागौरी का आशीर्वाद