डीएनए हिंदीः चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन 29 मार्च 2023 दिन बुधवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा होगी. महाअष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन कन्या पूजन भी होता है. मां महागौरी की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और अखंड सुहाग के साथ सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
मां महागौरी पूजन के शुभ मुहूर्त -
ब्रह्म मुहूर्त - 04:42 ए एम से 05:29 ए एम. विजय मुहूर्त - 02:30 पी एम से 03:19 पी एम गोधूलि मुहूर्त - 06:36 पी एम से 06:59 पी एम . अमृत काल- 09:02 ए एम से 10:49 ए एम
मां महागौरी पूजा विधि-
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण करें. मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं. इसके बाद मां को सफेद रंग के वस्त्र अर्पित करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां को सफेद रंग पसंद है. मां को स्नान कराने के बाद सफेद पुष्प अर्पित करें. रोली-कुमकुम लगाएं. इसके बाद नारियल और काले चने का भोग लगाएं. आरती भी करें और फिर कन्या पूजन कर, पारण करें.
मां महागौरी का प्रिय भोग
देवीभागवत पुराण के अनुसार, नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां महागौरी को नारियल का भोग लगाना चाहिए. भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद के रूप में वितरित करना चाहिए.
मां महागौरी मंत्र-
मंत्र: या देवी सर्वभूतेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥
ध्यान मंत्र
वन्दे वांछित कामार्थेचन्द्रार्धकृतशेखराम्.
सिंहारूढाचतुर्भुजामहागौरीयशस्वीनीम्॥
पुणेन्दुनिभांगौरी सोमवक्रस्थितांअष्टम दुर्गा त्रिनेत्रम.
वराभीतिकरांत्रिशूल ढमरूधरांमहागौरींभजेम्॥
पटाम्बरपरिधानामृदुहास्यानानालंकारभूषिताम्.
मंजीर, कार, केयूर, किंकिणिरत्न कुण्डल मण्डिताम्॥
प्रफुल्ल वदनांपल्लवाधरांकांत कपोलांचैवोक्यमोहनीम् .
कमनीयांलावण्यांमृणालांचंदन गन्ध लिप्ताम्॥
स्तोत्र मंत्र
सर्वसंकट हंत्रीत्वंहिधन ऐश्वर्य प्रदायनीम्.
ज्ञानदाचतुर्वेदमयी, महागौरीप्रणमाम्यहम्॥
-सुख शांति दात्री, धन धान्य प्रदायनीम् .
डमरूवाघप्रिया अघा महागौरीप्रणमाम्यहम्॥
त्रैलोक्यमंगलात्वंहितापत्रयप्रणमाम्यहम्.
- वरदाचैतन्यमयीमहागौरीप्रणमाम्यहम्॥
-कवच मंत्र
ओंकारः पातुशीर्षोमां, हीं बीजंमां हृदयो.
क्लींबीजंसदापातुनभोगृहोचपादयो॥
ललाट कर्णो, हूं, बीजंपात महागौरीमां नेत्र घ्राणों .
कपोल चिबुकोफट् पातुस्वाहा मां सर्ववदनो॥
मां महागौरी की आरती-
जय महागौरी जगत की माया .
जय उमा भवानी जय महामाया ॥
हरिद्वार कनखल के पासा .
महागौरी तेरा वहा निवास ॥
चंदेर्काली और ममता अम्बे
जय शक्ति जय जय मां जगदम्बे ॥
भीमा देवी विमला माता
कोशकी देवी जग विखियाता ॥
हिमाचल के घर गोरी रूप तेरा
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ॥
मै
सती 'सत' हवं कुंड मै था जलाया
उसी धुएं ने रूप काली बनाया ॥
-बना धर्म सिंह जो सवारी मै आया
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ॥
तभी मां ने महागौरी नाम पाया
शरण आने वाले का संकट मिटाया ॥
शनिवार को तेरी पूजा जो करता
माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ॥
"चमन' बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो
-महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो ॥
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
महाष्टमी पर जानें देवी महागौरी की पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां पढ़ें भोग-आरती-मंत्र के बारे में सबकुछ