Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म नवरात्रि का बड़ा महत्व है. यह साल में 4 बार आते हैं. इनमें दो गुप्त और एक शारदीय और दूसरे चैत्र नवरात्रि होते हैं. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत इस बार 30 मार्च 2025 से होगी. इस दिन मां की घर में मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी. नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है. माता रानी के आशीर्वाद से लोगों के सभी काम बन जाते हैं. इस बार 5 ऐसी राशियां हैं, जिनपर माता रानी की विशेष कृपा होगी. इससे इन जातकों के सभी काम बन जाएंगे. जीवन में खुशहाली आएगी और कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 राशियां...

मेष राशि

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही ग्रहों में बड़ा फेरबदल हो रहा है. यह मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. इसमें मां दुर्गा के नौ दिनों की शुरुआत के साथ उनकी कृपा इस राशि के जातकों को प्राप्त होगी. इससे रिश्तों प्रेम बढ़ेगा. धन आगमन के रास्ते खुलेंगे. जीवन में चल रही परेशानी और कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. यह समय बेहद अनुकूल रहेगा. इसलिए आपको मन के मुताबिक कामयाबी मिल सकती है. 

कर्क राशि

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव होगा. इनकम के सोर्स बढ़ सकते हैं. आप पहले से अधिक बचत और निवेश कर सकेंगे. इसमें आने वाले समय में फायदा मिलेगा. लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि आएगी. पार्टनर के साथ अच्छा समय अच्छी बीतेगा. 

वृश्चिक राशि

चैत्र नवरात्रि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद फलदायक होंगे. इनमें धन लाभ के योग बनेंगे. व्यापार करने वाले लोगों को मुनाफा हो सकता है. जहां भी निवेश करेंगे. उसमें लाभ होने के पूर्ण योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. प्रमोशन या फिर नई नौकरी मिल सकती है. स्वास्थ्य का पाया मजबूत रहेगा. 

मकर राशि

मकर वालों का साहस और पराक्रम बढ़ेगा, जिस भी काम में मेहनत कर रहे हैं. उसमें सफलता जरूर मिलेगी. सकारात्मकत बने रहें. करियर में बढ़ोतरी होगी. बॉसी आपसे प्रसन्न रहेंगे. घर में भी मान सम्मान की प्राप्ति होगी.शेयर बाजार से लेकर प्रॉपर्टी में निवेश करने पर लाभ के योग बन रहे हैं. व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए नवरात्रि के नौ दिन बेहद शुभ रहेंगे. इन्हें मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने पर पूर्ण फल की प्राप्ति होगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव खत्म होगा. पार्टनर से मान सम्मान प्राप्त होगा. स्टूडेंट्स प्रतियोगिता में आगे बढ़ेंगे. उन्हें सुखद परिणाम मिल सकते हैं. आगे बढने के मौकों को हाथ से न जाने दें. सेहतमंद रहने के लिए व्यायाम करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chaitra Navratri 2025 start from 30 march rahu and shani gochar get lucky effects on these 5 zodiac signs maa durga blessings
Short Title
इन 5 राशियों के लिए शुभ साबित होंगे चैत्र नवरात्रि, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chaitra Navratri 2025
Date updated
Date published
Home Title

इन 5 राशियों के लिए शुभ साबित होंगे चैत्र नवरात्रि, मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

Word Count
492
Author Type
Author