Chaitra Navratri 2025 Shubh Yog: साल भर में नवरात्रि 4 बार आते हैं. इनमें दो गुप्त और एक चैत्र और दूसरे शारदीय होते हैं. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है. चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना करने के साथ ही मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की 9 दिन तक पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलते हैं. यह नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार बहुत ही शुभ होता है. नौ दिनों में भक्तजन मां दुर्गा के अलग अलग नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हैं.

इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहे हैं. इसके साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अति शुभ इन्द्र योग बन रहे हैं. वहीं 29 मार्च 2025 को राहु और शनि ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे. इसका प्रभाव राशियों से लेकर सभी नक्षत्रों पर पड़ेगा. शनि और राहु के इस प्रभाव से 3 राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. इनके जीवन सुख शांति और समृद्धि आएगी. वहीं जीवन में सफलता के द्वार खुल जाएंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 3 राशियां, जिनके लिए चैत्र नवरात्रि की शुरुआत बेहद शुभ और खुशियां लेकर आएगी...

मिथुन राशि (Gemini)

शनि और राहु के मीन राशि में गोचर का शुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर पड़ेगा. इन दोनों ग्रहों के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. इन्हें हर काम में सफलता मिलेगीा. रुके हुए काम थोड़ी सी मेहनत से ही बनने लगेंगे. माँ दुर्गा की कृपा से धन लाभ के योग बन रहे हैं. अगर व्यापार से जुड़े हैं तो आपको बड़ा मुनाफ़ा हो सकता है. वहीं नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है. इनकम के नये सोर्स बनेंगे. 

तुला राशि (Libra)

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ग्रहों में होने जा रहे फेरबदल औन नक्षत्रों के शुभ योग तुला राशि वालों के लिए अनुकूल साबित होंगे. इनके लिए नवरात्रि से ही सुख के रास्ते खुल जाएंगे. तुला राशि के जातक जिस भी क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं, उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होगी. धन दौलत में बढ़ोतरी होगी. कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी आ सकती है. लंबे समय से टाले जा रहे काम बन जाएंगे. सेहत अच्छी रहेगी, जो लोग विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें सफलता मिल सकती है. 

मकर राशि (Capricorn)

चैत्र नवरात्रि मकर राशि के जातकों के लिए सुख समृद्धि लेकर आएंगे. राहु के प्रभाव से मकर राशि के जातकों की इनकम में उछाल आएगा. इनके इनकम के सोर्स बढ़ सकते हैं. कोई नया वाहन घर में आ सकता है. पिछले समय से चली आ रही आर्थिक परेशानियां और कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी. घर परिवार का आपको भरपूर साथ मिलेगा. माता रानी के आशीर्वाद से जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
chaitra navratri 2025 shubh yog and rahu shani gochar lucky effects on zodiac signs people get prosperity and money
Short Title
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ चमक जाएगी इन लोगों की किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chaitra Navratri 2025 Effects
Date updated
Date published
Home Title

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ चमक जाएगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में मिलेगी खूब तरक्की और पैसा

Word Count
511
Author Type
Author