Chaitra Navratri 2025 Date: जल्द ही चैत्र माह की शुरुआत के साथ ही माता के नौ दिन चैत्र नवरात्रि आएंगे. इनकी शुरुआत 30 मार्च 2025 को होगी. यह पूरे नौ दिनों तक चलेंगे. इनमें माता रानी की घर में स्थापना करने से लेकर उनकी पूजा अर्चना और भोग आरती की जाएगी. हर दिन मां के अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन से नव वर्ष की भी शुरुआत हो जाती है. हर साल की तरह इस बार भी मां दुर्गा अपने के अलग और खास वाहन पर सवार होकर आएंगी. आइए जानते हैं किस दिन शुरू होंगे मां दुर्गा के नवरात्र और किस वाहन पर सवार होकर आएंगी दुर्गा मैया...
इस पर बैठकर आएंगी मां दुर्गा
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025 से होगी. इसमें मां दुर्गा की सवारी बहुत महत्व रखती है. मां दुर्गा हर साल और नवरात्रियों में अलग अलग सवारियों पर आती है. इस बार मां की यह सवारी जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आ रही हैं. यह वाहन ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस बार माता रानी हाथी पर आ रही है. वहीं माता रानी 7 अप्रैल 2025 को नवरात्रि समाप्ति के बाद हाथी पर ही प्रस्थान करेंगी. यह बेहद शुभ माना जाता है. इससे माता रानी की कृपा प्राप्त होगी.
जानें किस दिन से होगी शुरुआत और घटस्थापना (Chaitra Navratri Ghatsthapna)
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025 को होगी. इसमें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा. यह चार घंटे यानी 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. ऐसे में कुल कलश स्थापना की अवधि 50 मिनट की होगी.
चैत्र नवरात्रि महत्व (Chaitra Navratri Importance)
वैसे तो साल में कुल 4 नवरात्रि आते हैं. इन चार में एक चैत्र, दूसरे शारदीय और 2 गुप्त नवरात्रि होते हैं. चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के पर्व में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अलग अलग दिन पूजा अर्चना की जाती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जल्द शुरू होंगे चैत्र नवरात्र, जानें किस तारीख से लेकर इस बार क्या रहेगी मां दुर्गा की सवारी