डीएनए हिंदी: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) की शुरूआत बुधवार, 22 मार्च 2023 से हो रही है. इसी दिन चैत्र माह के पहले शुक्ल पक्ष तिथि को हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) की भी शुरूआत होगी. नवरात्रि का त्योहार (Chaitra Navratri 2023) 22 मार्च को शुरू होगा और 30 मार्च तक चलेगा. हिंदू धर्म में नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के नौ दिनों का विशेष महत्व होता है. इन दिनों मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ किया जाता है. देवी मां को प्रसन्न करने और व्रत करने के लिए इन दिनों कड़े नियमों का पालन करना होता है. व्रत के साथ इन नियमों का पालन (Chaitra Navratri 2023 Rules) करना बहुत ही जरूरी होता है. तभी देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के दौरान पालन करने वाले नियमों के बारे में जानते हैं.

नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान (Chaitra Navratri 2023 Rules)
- चैत्र नवरात्रि पर घर की साफ-सफाई करनी चाहिए. घर की अच्छे से साफ-सफाई करने के बाद मुख्य द्वार पर बदंनवार लगाएं. आपको घर के दरवाजे पर आम या अशोक के पत्तों का बदंनवार लगाना चाहिए. 
- नवरात्रि पर घर मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना भी शुभ होता है. नवरात्रि के पहले दिन घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं. घर के दरवाजे पर कुमकुम से शुभ लाभ लिखें.

यह भी पढ़ें - Neem Karoli Baba से जानें किन चार बातों को किसी के सामने कहने भर से आ सकती है बर्बादी

- नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए पूजा स्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें. मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की भी स्थापना करें. विधिवत पूजा करें और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. 

- पूजा के दौरान ऊन से बने आसन पर ही बैठें. अगर ऊनी आसन नहीं है तो लाल कंबल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान आपको लहसुन, प्याज, मांस, शराब, अंडे आदि किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. इन दिनों व्रत न करने वाले लोगों को भी इन सभी चीजों से दूर रहना चाहिए.
- नवरात्रि के नौ दिनों सात्विक भोजन ही करना चाहिए. व्रत करने वाले लोगों को व्रत का भोजन या फलाहार करना चाहिए. फलाहार करना सेहत के लिए भी लाभकारी होता है.
- नवरात्रि के दौरान पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. नवरात्रि के नौ दिनों ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही जरूरी होता है. इन दिनों नाखून और बाल भी नहीं काटे जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chaitra navratri 2023 kab hai hindu nav varsh know navratri puja vidhi and dos and donot
Short Title
22 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि,इन नियमों के साथ पूजा करने से होगा लाभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chaitra Navratri 2023
Caption

चैत्र नवरात्रि 2023

Date updated
Date published
Home Title

22 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, इन नियमों के साथ पूजा-अर्चना करने से होगा लाभ