डीएनए हिंदीः इस बार 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि की (Chaitra Navratri 2023) शुरुआत हो रही है. सनातन धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. इस दौरान लोग मां दुर्गा के 9 रुपों की बड़े विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. ज्योतिष के अनुसार इस बार नवरात्रि शुरू होते ही कुछ राशियों का (Chaitra Navratri 2023 Horoscope) भाग्य खुल जाएगा. क्योंकि इन राशियों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा रहेगी. ऐसे में देवी दुर्गा के आशीर्वाद से इन राशियों को खूब लाभ मिलने वाला है.
ज्योतिष के अनुसार इन राशि के (Chaitra Navratri Lucky Zodiac Sign) जातकों के लिए नवरात्रि के 9 दिन वरदान के समान साबित होंगे, तो आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries)
ज्योतिष के अनुसार मां दुर्गा की कृपा से मेष राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार में लाभ मिलने वाला है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और धन लाभ होने का योग बन रहा है. इसके अलावा कार्यक्षेत्र में भी आपके कार्यों की सराहना की जाएगी और इस दौरान आपको खूब मान- सम्मान मिलेगा.
यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: पंचक लगने के साथ ही शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें ऐसी शुरूआत से कैसा मिलेगा फल
मिथुन राशि (Gemini)
ज्योतिष के अनुसार नवरात्रि के मौके पर मिथुन राशि के जातकों पर माता रानी जमकर अपनी कृपा बरसाएंगी और इस दौरान मिथुन राशि वालों का भाग्योदय होगा. इस दौरान इस राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी और आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. साथ ही पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा. इसके अलावा मिथुन राशि के जातक इस दौरान धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
कन्या राशि (Virgo)
इस चैत्र नवरात्री कन्या राशि के जातकों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा होगी जातक को आर्थिक सफलता मिलेगी. नौकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा और दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. इसके अलावा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों के घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. इसके अलावा इन्हें इस दौरान कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है और देवी दुर्गा की कृपा से धन लाभ भी हो सकता है. साथ ही आय में भी वृद्धि होने की संभावना है. यह समय लेन- देन के लिए शुभ है और निवेश करने से लाभ होगा.
यह भी पढ़ें - Bageshwar Dham: गली-गली में रेस्टोरेंट और होम स्टे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का गढ़ा गांव बना बिजनेस हब
मीन राशि (Pisces)
ज्योतिष के अनुसार देवी दुर्गा की कृपा से मीन राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है और इस दौरान इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. साथ ही मान-सम्मान भी मिलेगा और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. इसके अलावा किसी नए कार्य की शुरूआत कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Chaitra Navratri पर इन 5 राशि के जातकों पर बरसेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा, नौकरी से लेकर व्यापार तक में होगा लाभ