डीएनए हिंदी: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का पर्व 22 मार्च को शुरू हो चुका है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से मनाई जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि में सच्चे मन से माता की पूजा करने से मां प्रसन्न होकर भक्तों के कष्ट और दुखों को दूर करती हैं. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) में भक्त नौ दिनों तक उपवास कर माता की पूजा-अर्चना करते हैं. वैसे तो नवरात्रि के सभी नौ दिनों का अधिक महत्व होता है. लेकिन नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के अंतिम दो दिनों यानी अष्टमी और नवमी तिथि (Chaitra Navratri Ashtami Navami) का खास महत्व होता है.

चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी (Ashtami Navami) को कन्या पूजन किया जाता है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) में  अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी और नवमी तिथि को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से चैत्र नवरात्रि अष्टमी और नवमी (Chaitra Navratri Ashtami Navami) की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं.

यह भी पढे़े - Baba Hanumant Das: बागेश्वर महाराज की तरह दिव्य दरबार लगाकर अर्जी सुनते हैं ये बाबा, खुद को बताते हैं धीरेंद्र शास्त्री का शिष्य

चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि (Chaitra Navratri 2023 Ashtami)
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है. अष्टमी के दिन महागौरी माता की पूजा की जाती है. अष्टमी पूजन करने वाले भक्त इस दिन कन्या पूजन भी करते हैं. इस बार की चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि 29 मार्च को है. चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि की शुरुआत 28 मार्च 2023 को शाम 7 बजकर 2 मिनट पर हो जाएगी. अष्टमी तिथि का समापन 29 मार्च 2023 की रात को 9 बजकर 7 मिनट पर होगा. सूर्योदय तिथि को महत्व देते हुए अष्टमी तिथि 29 मार्च 2023 को मनाई जाएगी.

अष्टमी तिथि शुभ मुहूर्त (Ashtami Tithi Shubh Muhurat)
चैत्र माह की दुर्गा अष्टमी पर दो शुभ योग रवि योग और शोभन योग का निर्माण हो रहा है. इन शुभ योग में पूजा-अर्चना करना शुभ होता है. शोभन योग 28 मार्च की रात 11 बजकर 36 मिनट से 29 मार्च की दोपहर 2 बजकर 22 मिनट तक है. वहीं रवि योग देर रात को 8 बजकर 7 मिनट से अगले दिन 30 मार्च की सुबह 6 बजकर 14 मिनट तक है.

ये भी पढ़े - Chanakya Niti: पति-पत्नी की उम्र में ज्यादा अंतर रिश्ते में घोल देता है जहर, सफल विवाह के लिए जानें चाणक्य नीति के उपाय

चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि (Chaitra Navratri 2023 Navami)
चैत्र माह की शुक्ल पक्ष नवमी को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन व्रती लोग कन्या पूजन भी करते हैं. चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि का आरंभ 29 मार्च 2023 की रात को 9 बजकर 7 मिनट पर हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगा. ऐसे में रामनवमी 30 मार्च को मनाई जाएगी.

नवमी तिथि शुभ मुहूर्त (Navami Tithi Shubh Muhurat)
राम नवमी पर चार शुभ योगों का भी निर्माण हो रह है. इस दिन गुरु पुष्य योग सुबह 10 बजकर 59 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 13 मिनट तक है. अमृत सिद्धि योग रात 10 बजकर 59 मिनट से 31 मार्च की सुबह 6 बजकर 13 मिनट तक है. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग पूरे दिन रहेगा.

यह भी पढ़ें - Baba Hanumant Das: बागेश्वर महाराज की तरह दिव्य दरबार लगाकर अर्जी सुनते हैं ये बाबा, खुद को बताते हैं धीरेंद्र शास्त्री का शिष्य

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chaitra navratri 2023 Ashtami navami tithi kab hai know exact date and shubh muhurat
Short Title
इस दिन होगी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पूजा, बनेंगे कई शुभ योग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chaitra Navratri Ashtami Navami
Caption

चैत्र नवरात्रि 2023

Date updated
Date published
Home Title

इस दिन होगी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी पूजा, बनेंगे कई शुभ योग