डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में दीप प्रज्वलित करने को बहुत ही शुभ माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य और पूजा-व्रत से पहले दीप प्रज्वलित किया जाता है. कई मौकों पर लोग अखंड ज्योत भी प्रज्वलित (Akhand Deep Puja) करते हैं. कल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही बहुत से भक्त नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) पर माता की अखंड ज्योत जलाते हैं. दरअसल, बिना ज्योत बुझे कई दिनों तक ज्योत को जलाएं रखना अखंड ज्योत (Akhand Jyoti) कहलाता है. भक्त नवरात्रि के दौरान ज्योत 9 दिनों तक लगातार जलाएं रखते हैं. नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के पहले दिन कलश स्थापना और अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाती है. नवरात्रि में अखंड ज्योति (Akhand Jyoti) जलाने से भक्तों को माता का आशीर्वाद मिलता है. भक्तों को अखंड ज्योति प्रज्वलित (Akhand Jyoti Puja) करने से पहले शास्त्रों में अखंड ज्योत जलाने के नियम के बारे में जान लेना चाहिए. तो चलिए अखंड ज्योति प्रज्वलित करने के नियम व महत्व (Akhand Jyoti Rules And Significance) के बारे में जानते हैं. 

अखंड ज्योति का महत्व (Akhand Jyoti Significance)
- मान्यता है कि अखंड ज्योत जलाने से मां स्वयं दीपक में विराजमान होती है. ऐसे में मां का आशीर्वाद सदैव घर परिवार के सदस्यों पर बना रहता है. 
- अखंड ज्योत सिर्फ दीपक नहीं होता है बल्कि यह भक्ति का प्रकाश होता है ऐसे में नौ दिनों तक अखंड ज्योति प्रज्वलित करने से जीवन से अंधकार दूर होता है. 
- अखंड ज्योत जलाने से घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और मां दुर्गा की कृपा से सभी कार्य सिद्ध होते हैं. नवरात्रि में मनोकामनां पूर्ण करने के लिए भक्तों को अखंड ज्योत प्रज्वलित करनी चाहिए.
- अखंड ज्योत जलाने से सभी प्रकार के वास्तु दोष भी दूर होते हैं. वास्तु दोष के दूर होने से भक्तों का भाग्योदय होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें - Chaiti Chhath Puja 2023 Calendar: 25 मार्च से शुरू हो रहा चैती छठ का महापर्व, नहाय-खाय से लेकर पारण तक की ये रही तिथि

अखंड ज्योति नियम (Akhand Jyoti Rules)
मंत्र जाप के साथ प्रज्वलित करें ज्योत

नवरात्रि पर अखंड ज्योत जलाने से पहले मां दुर्गा से ज्योत जलाने का संकल्प लेना चाहिए. माता से इसे पूरा करने का आशीर्वाद मांगें. मां दुर्गा, भगवान गणेश और शिवजी की पूजा अराधना के साथ दीपक जलाएं. दीप प्रज्वलित करते समय "ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कृपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते" मंत्र का जाप अवश्य करें.

अखंड दीपक रखने के नियम
अखंड दीपक चौकी पर लाल कपड़ बिछाकर रखना चाहिए. यदि आप दीपक को जमीन पर रख रहे हैं तो इसके लिए खास नियम का पालन करना चाहिए. आपको दीपक जमीन पर रखने के लिए पहले जमीन पर अष्टदल बनाना चाहिए. अष्टदल आपको पीले चावल और गुलाल से बनाना चाहिए. 

दीपक की बाती के नियम
अखंड दीपक की बाती हमेशा कलावे की बनानी चाहिए. कलावे से सवा हाथ की बाती बनानी चाहिए. कलावे से बनी बाती को नौ दिनों तक लगातार जलते रहने देना चाहिए. इसे गलती से भी बुझने न दें. ऐसे में यह ज्योत खंडित हो जाती है.

यह भी पढ़ें - Gajkesari Rajyog 2023: कल मीन राशि में गुरु-चंद्र की युति से बन रहा है गजकेसरी राजयोग, इन 3 राशि के जातकों की होगी मौज

शुद्ध घी की ज्योत जलाएं
अखंड ज्योत जलाने के लिए शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल करना चाहिए. हालांकि आपके पास देसी घी मौजूद नहीं है तो ऐसे में आप किसी और घी या तिल और सरसों के तेल से भी ज्योत जला सकते हैं. अखंड ज्योत को माता के दाईं ओर रखना शुभ होता है, हालांकि तेल की ज्योत को माता की चौकी के बाईं ओर रखना चाहिए. अखंड ज्योत के लिए पीतल के दीपक का इस्तेमाल करें पीतल का दीपक नहीं है तो मिट्टी के दीपक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आग्नेय कोण में रखें अखंड ज्योत 
अखंड दीपक को आग्नेय कोण यानी पूर्व और दक्षिण दिशा के मध्य स्थान में रखना चाहिए. इस स्थान को अग्निदेव का स्वामी माना जाता है. आपको अखंड ज्योत से दीपक भी नहीं जलाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है. पूजा के बाद भी अखंड ज्योत को स्वयं से नहीं बुझाना चाहिए. इसे अपने आप बुझने देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
chaitra navratri 2023 akhand jyoti rules significance know its prajwalit mantra and niyam
Short Title
नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाते हैं तो जान लें इसके सभी नियम, तभी मिलेगा लाभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chaitra Navratri Akhand Jyoti
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाते हैं तो जान लें इसके सभी नियम, इस मंत्र के साथ करें ज्योति प्रज्वलित