Chaitra Month 2025 Vrat Tyohar List: 15 मार्च से चैत्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. व्रत-त्योहार के लिहाज से यह महीना बहुत ही खास रहने वाला है. चैत्र महीने में ही शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) की शुरुआत होती है. इस महीने में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) भी आती है. इसके अलावा भी चैत्र महीने में कई प्रमुख पर्व पड़ रहे हैं. चैत्र महीना 15 मार्च से शुरू हो चुका है जो 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा. चलिए चैत्र माह की व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट (Chaitra Vrat Tyohar) के बारे में आपको बताते हैं.
चैत्र माह की व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट (Chaitra Month 2025 Vrat Tyohar List)
15 मार्च 2025 – चैत्र मास प्रारंभ
16 मार्च 2025 – भाई दूज
17 मार्च 2025 – भालचद्र संकष्टी चतुर्थी
19 मार्च 2025 – रंग पंचमी
घर में शिवलिंग क्यों नहीं स्थापित करना चाहिए? इसके पीछे का कारण जानिए
21 मार्च 2025 – शीतला सप्तमी
22 मार्च 2025 – शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी
25 मार्च 2025 – पापमोचिनी एकादशी
27 मार्च 2025 – प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
29 मार्च 2025 – सूर्य ग्रहण, चैत्र अमावस्या
30 मार्च 2025 – गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि
31 मार्च 2025 – गणगौर
06 अप्रैल 2025 – रामनवमी
12 अप्रैल 2025 – चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती
हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh)
चैत्र महीने में हिंदू नववर्ष की शुरुआत 30 मार्च को होगी. यह हिंदू नववर्ष का 2028 साल होगा. हिंदू नववर्ष के दिन ही माता के नौ रूपों की पूजा के लिए चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. यह वर्ष रविवार के दिन से शुरू हो रहा है, इसलिए साल के राजा सूर्य होंगे.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chaitra Month 2025 Festival List
हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि से लेकर हनुमान जयंती तक, चैत्र माह में पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट