हर कोई जीवन में तरक्की, सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत चाहता है, इसे पाने के लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में सुखी जीवन के लिए कई तरह के उपाय बताए गए (Astro Upay) हैं, जिन्हें अपनाने से जीवन से जुड़ी कई बाधाएं दूर हो सकती हैं. इतना ही नहीं, इससे पैसों कि किल्लत भी दूर होती है. ये उपाय जीवन की समस्याओं को दूर कर आपके लिए तरक्की के रास्ते (Yellow Sarso Brings Positivity) खोल सकते हैं. 

घर में दीपक में डालकर जलाएं पीली सरसों
यह उपाय आसान है, इसके लिए घर में आप जब भी दीपक जलाएं तो उसमें कुछ दानें पीली सरसों के डाल दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह उपाय बहुत ही लाभकारी साबित होता है. हालाकि किसी भी तरह के उपाय अपनाने से पहले आप ज्योतिषाचार्य से सलाह ले सकते हैं. आइए जानते हैं ये उपाय करने से क्या लाभ मिलते हैं... 

क्या हैं इसके लाभ? 

  • घर में सुख-शांति बनी रहती है.
  • माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
  • शनि और मंगल ग्रह मज़बूत होते हैं.
  • जीवन में आने वाली अचानक परेशानियां दूर होती हैं.
  • कर्ज़ से मुक्ति मिलती है.
  • घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
  • पैसों की तंगी दूर होती है.
  • करियर में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: Mulank 4 Numerology 2025: 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ है जन्म? जानें आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला साल

अपना सकते हैं ये उपाय 
- सुबह पूजा करते समय गोबर के उपले पर थोड़े से पीले सरसों के दाने डालकर जलाया जा सकता है. 
- पीली सरसों के कुछ दानों को कपूर के साथ किसी चांदी की कटोरी में जलाना शुभ माना जाता है.  
- वहीं शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाना भी शुभ फलदायी माना जाता है. 
- आप पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल के दिए में सरसों के दाने डालकर भी जला सकते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Burning yellow mustard seeds in a diya brings prosperity good luck at home positive energy pili sarso ka diya jalane ke fayde
Short Title
दीपक में डालकर जलाएं पीली सरसों, बन जाएंगे बिगड़े काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Peeli Sarson Ke Upay
Caption

Peeli Sarson Ke Upay

Date updated
Date published
Home Title

Astro Upay: दीपक में डालकर जलाएं पीली सरसों, बन जाएंगे बिगड़े काम

Word Count
364
Author Type
Author