डीएनए हिंदी: (Wednesday Astro Remedies) अगर आप करियर से लेकर घर के शुभ कामों में आ रही बाधाओं से परेशान हैं तो बुधवार के दिन ये उपाय कर सकते हैं. इन्हीं करते ही सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले श्री गणपति भगवान की कृपा मिलेगी. काम में आ रही बाधा, घर का कलेश से लेकर जीवन के सभी वघ्न भगवान हर लेंगे. माना जाता है कि बुधवार के दिन किए गए उपायों से गणेश भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं. इसे बुध ग्रह भी मजबूत होता है. आइए जानते हैं बुधवार को किए जाने वाले कुछ उपाय...

बुधवार के दिन करें ये उपाय

Radha Krishna Story: अटूट प्रेम के बाद भी नहीं हुई थी श्री कृष्ण और राधा की शादी, जानिए इसकी सही वजह

-बधुवार के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करें. उन्हें दूर्वा यानी हरी घास बहुत पसंद हैं. मंदिर में जाकर भगवान श्री गणेश के चरणों में दूर्वा घास की 11, 21 या 51 गांठ अर्पित करें. इस उपाय को करने से ही जीवन में आ रही समस्याओं को भगवान श्री गणेश दूर करते हैं. 

-बुधवार को मंदिर में जाकर भगवान गणेश जी की पूजा करें. उन्हें हरे रंग के कपड़े, मूंग की दाल अर्पित करें. इसके बाद इस सामान को किसी को दान कर दें. ऐसा करने से बुध दोष खत्म हो जाता है. भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं. 

-राहु से परेशान हैं तो बुधवार रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं. अगले दिन उठते ही स्नान कर मंदिर जाएं. यहां नारियल के साथ कुछ पैसे रखकर इसे चढ़ा दें. अब बैठकर विघ्नहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ करें. इसे घर में बरकत बढ़ती है.

Vat Savitri Vrat 2023: ज्येष्ठ माह में दो बार रखा जाता है वट सावित्री व्रत, क्या आप जानते हैं इसका कारण

-बुधवार का दिन भगवान गणेश जी के साथ ही बुध ग्रह से संबंधित होता है. बुधवार की ग्रह दषा चल रही है तो इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें. साथ ही मंदिर में भगवान की बुध की पूजा अर्चना करें इसे बुध की कृपा होगी. हरे रंग के कपड़े न होने प रुमाल भी रख सकते हैं.  

-बुधवार को एक मुट्ठी हरी मूंग और सात साबुत कौडियां लें. इन दोनों को एक हरें कपड़े में बांध लें. इसके सुबह के समय मंदिर की सीढ़ी पर रख दें. ध्यान रहे इसबीच आपको किसी से बात नहीं करनी है. किसी के देखने से टोकने से भी बचें. यह उपाय करने भगवान गणेश ही की कृपा मिलेगी. साथ ही जीवन की सभी परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी.

Dream Astrology: सपने में इन 5 चीजों के नजर आने से मिलते हैं मां लक्ष्मी की कृपा के संकेत, चमक जाती है व्यक्ति की किस्मत

-नौकरी में परेशान हैं या फिर तरक्की नहीं मिल पा रही है तो बुधवार के दिन सुबह उठते ही स्नान करें. मंदिर में जाकर भगवान श्री गणेश को मोदक का भोग लगाएं. अब इस मोदक को दूसरे लोगों को बांट दें. खुद न खाएं. ऐसा करने पर नौकरी में आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी. कोई बाधा नहीं रहेगी.  

-भगवान श्री गणेश को बुधवार के दिन केसरियां सिंदूर चढ़ाना बेहद शुभ होता है. साथ ही गरीबों को हरी मूंग की दाल दान में दें. इसे जीवन में आने वाली परेशानी और संकट दूर हो जाते है. पति पत्नी और परिवार में आपसी प्यार बढ़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
budhwar ke upay wednesday astro remedies bhagwan ganesh puja get rid of every problems
Short Title
हरी घास और केसरिया सिंदूर से करें ये काम, भगवान गणेश की होगी कृपा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ganesh ji puja
Date updated
Date published
Home Title

हरी घास और केसरिया सिंदूर से करें ये काम, भगवान गणेश की होगी कृपा, खत्म हो जाएंगी सभी समस्याएं