सभी नौ ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. यह कुछ राशियों के लिए अच्छा तो कुछ क लिए अशुभ साबित होता है. इस बार ग्रहों के राजा बुध कुंभ राशि में परिवर्तन करेंगे. बुध को एकाग्रता, बौद्धिक क्षमता, शिक्षा, व्यापार, तर्क-वितर्क आदि का कारक माना जाता है. 11 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. यहां शनि पहले से विराजमान है. ऐसे में शनि और बुध की युति बनेगी. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इनमें 3 राशि ऐसी हैं, जिनके लिए यह समय किसी अवसर से कम नहीं होगा. इनके सभी काम बन जाएंगे. खूब पैसा और तरक्की मिलेगी. सभी काम बनते चले जाएंगे. आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा शनि बुध युति का लाभ...
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को बुध शनि की युति लाभकारी सिद्ध होगी. यह युति इस राशि के नौवें भाव यानि भाग्य के भाव में युति होने वाली है. इससे मिथुन राशि के जातकों का भाग्य चमक जाएगा. सुख-सुविधाओं में तेजी से वृद्धि होने वाली है. करियर में सफलता प्राप्त होगी. आपको लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही संचित धन करने में कामयाबी मिलेगी.
लव लाइफ अच्छी रहेगी.
सिंह राशि
सिंह राशि में शनि और बुध की युति सातवें भाव में होने वाली है. ऐसे में इस राशि के जातकों का भाग्य चमक जाएगा. जीवन में सभी अनुकूल प्रभाव पड़ेंगे. करियर के क्षेत्र की बात करें, तो आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे. इसके साथ ही काम की तारीफ होगी. सिंह राशि के जातकों को उनके द्वारा किए गए काम का फल मिलेगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वालों को शनि और बुध की युति का लाभ मिलेगा. इस राशि के पांचवें भाव में युति होने वाली है. ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत चमक जाएगी. हर काम में सफलता मिलेगा. शेयर बाजार में निवेश करने पर लाभ होगा. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ ही अच्छा वक्त बितेगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कुंभ में होगी शनि और बुध की युति, इन राशियों के जातकों की हो जाएगी मौज