डीएनए हिंदीः अप्रैल का महीना ग्रह-नक्षत्रों  का बड़ा खेल होने वाला है. 8 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल 2023 तक कई ऐसे खगोलीय परिवर्तन होंगे जिसका सीधा असर हम पर भी होगा. अप्रैल में  बुध व गुरु समेत कई बड़े ग्रहों का गोचर होगा और 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण भी होगा.ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने से कुछ राशि वालों को शुभ परिणाम मिलेंगे, जबकि कुछ राशि वालों को कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.

अप्रैल में राहु-केतु सूर्य को भी प्रभावित करेंगे, जिसके कारण सूर्य ग्रहण लगेगा. वहीं बृहस्पति ग्रह 28 मार्च को मीन राशि मे अस्त हो रहे हैं. इसके बाद वे 27 अप्रैल 2023 को मेष राशि में उदित होंगे. जब गुरु ग्रह अस्त होंगे. ऐसे में कोई भी शुभ कार्य वर्जित होंगे. इस ग्रहण से कई राशियों के जीवन में एक महीने तक नकारात्मक घटनाएं घटने वाली हैं.

इस साल 2023 में लगेगा 4 बार ग्रहण, यहां जानिए सूर्य और चंद्र ग्रहण की तारीख और महीना

सूर्य ग्रहण का प्रभाव
20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को साल का पहला खग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा. ग्रहण 20 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा और खग्रास सुबह 8 बज 7 मिनट खत्म होगा. सूर्य ग्रहण का मध्य सुबह 9 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. वहीं ग्रहण की समाप्ति दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगी. ग्रहण की अवधि  5 घंटे 24 मिनट की होगी. इस ग्रहण से राहु और केतु का साया कई राशियों पर पड़ेगा.

शनि का अशुभ प्रभाव
सूर्य पुत्र शनि कर्म फलदाता है. शनि देव शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर चुके है. जहां वो 17 अक्टूबर तक रहेंगे. शनि का यह महत्वपूर्ण नक्षत्र गोचर सभी राशियों पर असर डाल रहा है. वहीं बुध ग्रह 31 मार्च को मंगल की राशि मेष में दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर प्रवेश करेंगे. बुध और मंगल ग्रह में कट्टर शत्रुता का भाव माना जाता है. बुध ग्रह 31 मार्च को मंगल की राशि मेष में दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर प्रवेश करेंगे. बुध और मंगल ग्रह में कट्टर शत्रुता का भाव माना जाता है. हालांकि दोनों एक ही राशि में होंगे इसलिए आपसी समझ रहेगी और बहुत बुरा प्रभाव नहीं होगा. मेष राशि में बुध के जाने के बाद लक्ष्मी नारायण योग बनेगा. जिसके कारण कुछ राशि वाले जातक को 31 मार्च से 21 अप्रैल तक कारोबार, करियर और पैसों को लेकर दिक्कतें होंगी.

अप्रैल में लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशि वालों की बढ़ जाएंगी परेशानियां

जानिए अप्रैल में ग्रह-गोचर का सभी राशियों पर क्या होगा प्रभाव 

मेष राशि

ग्रहों का गोचर मेष राशि वालों की जिंदगी में कोहराम मचाने वाला होगा. इस समय इन लोगों को आर्थिक नुकसान होगा. आपके खर्च काबू से बाहर हो जाएंगे. इसलिए संभलकर खर्च करें. निवेश को लेकर भी सावधानी बरतें. नौकरी और कमाई में स्थिति ठीक रहेगी. कोई भी नया कार्य या व्यापार शुरू करने के लिए यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. शनि के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को धनलाभ होगा. वहीं बृहस्पति ग्रह के अस्त होने की वजह से मिले जुले परिणाम मिलेंगे. जिससे आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर भी झुकाव कम हो सकता है.

वृष राशि

बुध के इस गोचर से वृषभ राशि वालों को सावधान रहना होगा. इस दौरान सहकर्मियों और अधिकारियों के कारण दिक्कतें हो सकती हैं. अपने काम पर ध्यान दें. छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक लाभ या निवेश के लिहाज से यह समय अच्छा नहीं रहेगा. आमदनी के मुकाबले आपके खर्च बढ़ जाएंगे. घर में क्लेश हो सकता है. गुरु के अस्त होने के बाद घर बनाने, वान खरीदने या किसी निवेश में पैसा लगाने से बचें.

मिथुन राशि

इस राशि के जो जातक के कार्यस्थल पर आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. वे आपकी इमेज बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. अगर आप नोकरी या पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं तो अगले 7 महीने की अवधि में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. करियर के लिए भी यह समय बहुत शुभ रहेगा. शनि कर्मफल दाता माने जाते हैं और इस अवधि में आपको आपके कर्मों के हिसाब से फल मिलेंगे. कारोबार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. खासकर पार्टनरशिप वाले बिजनेस में मुश्किलें झेलनी पड़ेगी.

कर्क राशि

इस राशि के लिए अप्रैल का महीना अच्छा परिणाम देने वाला रहेगा. पूर्व में किए गए कार्यों में सफलता मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा. मानसिक तनाव के साथ-साथ खर्च से मुक्ति मिलेगी. पारिवारिक संबंधों में मजबूती आयेगी. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. व्यवसाय में प्रगति होंगे, जिसकी वजह से आप को आर्थिक स्थिति बेहतर होगा. छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता हासिल होगी. हालांकि छोटी-मोटी बीमारी परेशान कर सकती हैं. रुके हुए कार्य पूर्ण रूप से सफल होंगे. अपनी लगन और मेहनत से आप आने वाले सभी परेशानियों को दूर कर पाएंगे.

सिंह राशि

शतभिषा नक्षत्र में शनि का गोचर से सिंह राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी में बदलाव और व्यापार में तरक्की दिलाएगा. व्यापारी जातकों को भी इस समय उत्तम परिणाम मिलेंगे. जितना हो सके पैसा बचाएं निवेश करने में सतर्कता बरतें. जो लोग नई नौकरी की तलाश में है, उन्हें जल्द ही अच्छी नौकरी मिल सकती है. लेन-देन के वक्त सावधान रहें. कोई नया काम करने की प्लानिंग कर रहे है तो दोस्तों और साथियों को न बताएं.

Solar Eclipse: इस दिन लगेगा सूर्य ग्रहण, सौ साल बाद एक ही दिन दिखेगा 3 तरह का ग्रहण

कन्या राशि

बुध के मेष राशि में रहने के दौरान कन्या राशि वाले किसी भी तरह का निवेश न करें. फिलहाल के लिए निवेश को टाल दें. वहीं गुरु ग्रह के मीन राशि में अस्त होने से आपके जीवनसाथी और मां की सेहत खराब हो सकती है. अप्रैल का महीना आके लिए ठीक नहीं रहेगा. घर में कलह की स्थिति भी बन सकती है. शादीशुदा जिंदगी थोड़ी कठिन रहेगी. घरवालों की राय लें. खर्च पर लगाम लगाएं. वरना जब आपको पैसों की जरूरत होगी तो कर्ज तक लेने की स्थिति बन सकती है.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को बेहद शुभ परिणाम मिलेंगे. इस राशि के जो जातक नौकरी कर रहे हैं. उनके तरक्की के योग बनेंगे. वहीं गुरु के अस्त होने के कारण थोड़ा परेशानी बढ़ सकती है. परिजनों के साथ वाद-विवाद न करें, वरना खुद को अकेला महसूस करेंगे. बच्चों की सेहत परेशान कर सकती है. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. वैवाहिक मामलों में जटिलता बढ़ेगी. व्यापारी जातकों को बड़ा धन लाभ होगा. आपके आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे. हालांकि इस समय आपको ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत होगी.

वृश्चिक राशि

बुध का मेष में यह गोचर आपके सामने कई चुनौतियां खड़ी कर देगा. आपको बच्चों की ओर से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वर्कप्लेस पर बॉस के कारण मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. परिवार में आपकी वाणी कठोर हो सकती है, जिससे परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को असफलता झेलनी पड़ सकती है. आपको अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम व विश्वास का रिश्ता बनाए रखने में कामयाबी हांसिल होंगे. जिन लोगों का नया नया रिश्ता जुड़ा हो उनके रिश्तें में मजबूती आएगी. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें जल्द मनचाही नौकरी मिलेगी. व्यापारी जातक के लिए इस अवधि में धन लाभ का योग बनेगा.


मकर राशि

मकर राशि के लोगों को बेहतरीन परिणाम मिलेगा. शनि मकर राशि के स्वामी हैं. ऐसे में शतभिषा नक्षत्र में शनि का यह गोचर मकर राशि के व्यापारी जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा. आपको काम और व्यापार में सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. वहीं गुरु के अस्त होने की वजह से आपका अपने जीवनसाथी के साथ अनावश्यक टकराव हो सकता है, जिससे आपके रिश्तों में दूरियां भी आ सकती हैं. छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं. आर्थिक मुद्दों को लेकर आपकी उनसे बहस हो सकती है.

कुंभ राशि

यह वक्त कुंभ राशि वालों के लिए हलचल भरा रहेगा. इस समय सतर्क रहने होंगे. पैसों के मामले में धोखा मिल सकता है. विरोधी भी आप पर प्रेशर डालने की कोशिश करेंगे. भाग्य के साथ ही माता-पिता और गुरुजनों का साथ नहीं मिलेगा. मेहनत के मुताबिक प्रतिफल नहीं मिलेगी. मन विचलित रह सकता है. आपका मां के साथ मतभेद हो सकता है. इससे घर में भी अशांति रहेगी. आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं.

मीन राशि

भवन सुख की वृद्धि होगी, संतान पक्ष की ओर से मन संतुष्ट रहेगा. आपके आत्मविश्वास में कमी रहेगी. कोर्ट कचहरी के मुकदमे आपको घेर सकते हैं. छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के साथ ही पारिवारिक स्थिति भी अच्छी होगी. जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी बिजनेस की शुरुआत करने की संभावना है. नौकरी वाले लोग अच्छे परिवर्तन के लिए सोच सकते हैं. आपको जमीन में इन्वेस्ट करना लाभकारी रहेगा. जीवनसाथी और परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. आपके स्वास्थ्य में काफी उतार-चढ़ाव आने की संभावना है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
budh-Guru changes in April solar eclipse effects Astrology Prediction horoscope all zodiac Cancer-Leo Libra
Short Title
अप्रैल में बड़े ग्रहों की चाल और सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
April Astrology Prediction horoscope effects of solar eclipse on all zodiac
Caption

April Astrology Prediction horoscope effects of solar eclipse on all zodiac 

Date updated
Date published
Home Title

अप्रैल में बड़े ग्रहों की चाल और सूर्य ग्रहण से कर्क-सिंह-तुला समेत इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, जानें आपके लिए कैसा होगा ये माह