डीएनए हिंदी: अगले दो दिनों में ग्रहों के राजा बुध ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे. बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ग्रहों के राजकुमार के राशि बदलाव से कुछ राशियों की किस्मत पलट जाएगी. इस राशि के जातकों के सफलता के योग बनेंगे. व्यापार से लेकर सरकारी नौकरी के योग बनेंगे. यह ग्रह बुद्ध, ज्ञान और सोचने समझने की क्षमता को बढ़ाता है.
बुध ग्रह 23 से 28 दिनों तक एक ही राशि में रहते हैं. 27 नवंबर 2023 को बुध ग्रह बृहस्पति से धनु राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर के प्रभाव से ही कुछ लोगों किस्मत खुल जाएगी. उन्हें भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा. पिछले समय से कामों आ रही बाधाएं भी दूर हो जाएगी. आइए जानते हैं किन राशियों पर बुध ग्रह के गोचर का शुभ प्रभाव पड़ेगा...
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर बहुत ही शुभ होने वाला है. इसके प्रभाव से मेष राशिवालों की कार्यक्षमता में बढ़ा सुधार होगा. वाणी और कार्यक्षमता के आधार पर अपने बड़े कामों को आसानी से निकलवा लेंगे, जो भी मेष राशि के जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है. वहीं प्रेमी जोड़ों के लिए भी यह समय सही रहेगा, जो लोग व्यापार करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्हें भी लाभ मिलेगा. यह नया व्यापार शुरू करने के लिए शुभ समय है, जिसमें बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है.
मिथुन राशि
बुध का धनु राशि में गोचर के बाद मिथुन राशि वालों की कुंडली में यह ग्रह सातवें भाव में विराजमान होगा. ऐसे में इस राशि वालों के अपने पार्टनर से चल रही खटपट खत्म हो जाएगी. दंपत्ति में प्यार और सम्मान बढ़ेगा. घर में नया वाहन आ सकता है. इस राशि के जो भी जातक व्यापार से जुड़े हुए हैं. उनके लिए भी यह बेहद शुभदायक हो सकता है.
करियर के लिहाज से भी यह शुभ अवसर हो सकता है, जिसमें विदेश जाने का प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. नई नौकरी के योग बन सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध गोचर शुभ साबित होगा. इस राशि के जो भी लोग रियल एस्टेट से जुड़े हुए हैं. उनके लिए यह फल बहुत ही फलदायक साबित होगा. इस समय में व्यक्ति को लाभ होगा, जो लोग नौकरी करते हैं. उन्हें अधिकारियों का साथ मिलेगा. यह समय करियर के लिए बहुत ही उत्कृष्ट साबित होगा. कन्या राशि के जो भी जातक विदेश जानें की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्हें सफलता मिल सकती है.
धनु राशि
धनु राशि में बुध के गोचर इस राशि वालों के भाग्य का सितारा चमक जाएगा, जो लोग व्यापार और ट्रेडिंग के काम से जुड़े हुए हैं. उन्हें इसमें विशेष लाभ मिलेगा. वैवाहिक जीवन में लाभ मिलेगा. यह समय नया व्यापार करने के लिए बहुत ही अच्छा मिलेगा. इस दौरान शुरू किया गया काम लाभ देकर ही जाएगा. जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं. वह इसमें अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ग्रहों के राजकुमार बुध के गोचर से इन राशियों का बदलेगा भाग्य, व्यापार से लेकर सरकारी नौकरी के बनेंगे योग