Budh Gochar 2025: बुध ग्रह का संबंध व्यक्ति की वाणी यानी बोलचाल से होता है. इसी से व्यक्ति की ​छवि का निर्माण होता है. लोगों के इस रिश्ते इसी बोलचाल से बेहद खास बन जाते हैं तो कुछ लोगों की खराब बोलचाल या बिना सोचे समझे बोलने से अच्छे रिश्ते भी खराब हो जाते हैं. इसकी वजह बुध का प्रभावी होना है. ज्योतिष की मानें तो ग्रहों के राजकुमार बुध वाणी के कारक होते हैं. ऐसे में इसका संबंध काम, रोजगार, लेखन, भाषण और गायन से है, जिन लोगों की कुंडली में बुध खराब, नीच, कमजोर या फिर पाप ग्रह राहु-केतु से पीड़ित होता है. ऐसे व्यक्ति अक्सर अपनी वाणी से मात खा जाते हैं. इनके अच्छे रिश्ते भी खराब बोलचाल से नष्ट हो जाते हैं. ऐसे में बुध ग्रह 2025 में अस्त होने जा रहे हैं. इस ग्रह का ये बदलाव आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए इन राशि के जातकों को बेहद सजग रहना चाहिए. आइए जानते हैं ​कौन सी वो राशियां हैं, जिनके जातकों को बेहद तोल मोलकर बोलने की जरूरत है. 

ज्योतिष के अनुसार, नया साल के शुरुआती महीने यानी जनवरी 2025 में बुध की स्थिति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. यह कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ साबित होगा. इसकी वजह 18 जनवरी 2025 को धनु राशि में बुध का अस्त होना है. वहीं 21 जनवरी 2025 को बुध की राशि मिथुन में मंगल का गोचर हो जाएगा. इसके बाद 24 जनवरी 2025 को बुध ग्रह शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इन 3 राशियों के जातकों को बेहद सोच समझकर बोलने की जरूरत है. इन राशियों के जातकों की वाणी की वजह से काम बिगड़ सकते हैं. कई उलझनों का सामना भी करना पड़ सकता है. 

मेष राशि

बुध का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए अशुभ साबि​त होगा. इस राशि के जातकों को अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, जो लोग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं. उन्हें अपने कंटेंट के प्रति सजग रहने की जरूरत है. अन्यथा आप किसी विवाद में पड़ सकते हैं. इसके अलावा मेष राशि वालों को स्किन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  

तुला राशि 

तुला शुक्र की राशि है, ऐसे में बुध का मिला जुला फल देखने को मिलेगा. व्यापार में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. कोई भी प्रोजेक्ट लेते समय सोच विचार लें. इसके साथ ही मीठा बोलें. किसी के विवाद में न पड़े. शांत रहना ही अच्छा रहेगा. 

कुंभ राशि

इस राशि के जातक गुस्से में न बोलें. यह आपको परेशानी में डाल सकता है. आपके रिश्ते में दरार आ सकती है. कठोर वाणी के चलते पति पत्नी के बीच अनबन रह सकती है. मित्र या रिश्तेदारों से दूरी बना सगते हैं. ऑफिस में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Budh Gochar 2025 and get bad effects on 3 zodiac signs people trying speak good for better relations
Short Title
इस ग्रह के खराब होने पर बिगड़ने लगती है जुबान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Budh Gochar 2025
Date updated
Date published
Home Title

इस ग्रह के खराब होने पर बिगड़ने लगती है जुबान, इन 3 राशियों के लोगों को तोल मोलकर बोलने की जरूरत

Word Count
522
Author Type
Author