Budh And Shani Effects: ग्रह और नक्षत्र समय समय पर अपनी स्थिति में बदलाव करते रहते हैं. इनकी चाल में परिवर्तन करने महाशिवरात्रि की तिथि में शनि और बुध ग्रह की चाल में बदलाव होगा. शनि देव अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में अस्त होंगे. वहीं व्यापार और बुद्धि के कारक बुध देव मीन राशि में गोचर करेंगे. वहीं शनि के चाल बदलने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. हालांकि 3 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इन ग्रहों के स्थिति और चाल में बदलाव से शुभ प्रभाव पड़ेंगे. इन राशियों के जातकोकें को करियर से लेकर कारोबार में तरक्की मिलेगी. हर काम बनते चले जाएंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे तीन राशियां, जिन्हें इन दोनों ग्रहों की चाल में बदलाव से लाभ की प्राप्ति होगी...

वृषभ राशि 

बुध और शनि की चाल में बदलाव से कई लाभदायक योग बन रहे हैं. ये वृषभ राशि वालों के लिए शुभ साबित होंगे. ये इनकम के भाव में संचरण करेंगे. वहीं शनि देव वृषभ राशि के कर्म भाव पर अस्त होंगे. इस दौरान कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल रहेगा. आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा. इनकम में बढ़ोतरी के साथ ही निवेश में लाभ प्राप्त होंगे. इनकम के नये सोर्स बन सकते हैं. वहीं इस समय कोई बड़ी व्यवसायिक डील हो सकती है.

मिथुन राशि 

बुध और शनि की चाल में परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए फलदायक साबित हो सकता है. शनि देव मिथुन राशि के जातकों के नवम भाव पर अस्त होंगे. वहीं बुध ग्रह का गोचर कुंडली के करियर और कारोबार के स्थान पर होने जा रहा है. ऐसे में यह समय आपको काम और कारोबार में बड़ी तरक्की  प्रदान कर सकता है. कार्यस्थल पर आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी. व्यापार में अप्रत्याशित लाभ के योग बनेंगे. कारोबारी यात्राओं से लाभ होगा. धन से जुड़े फैसले बहुत ही सोच समझकर लें. इस समय किये गये निवेश आने वाले समय में लाभ प्रदान करेंगे. 

कुंभ राशि

बुध और शनि का चाल परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा. कुंभ वालों के लग्न भाव में शनि अस्त होने जा रहे हैं. इसके साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि में धन और वाणी की जगह पर संचरण करेंगे. इसलिए आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. साथ ही आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. परिवार में सहयोग और सामंजस्य बना रहेगा. कार्यस्थल पर पदोन्नति और आय में वृद्धि के योग बनेंगे. इससे कुंभ वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 
 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
budh and shani grah chal get lucky effects on 3 zodiac signs money name fame and prosperity in life budh and shani grah ke prabhav
Short Title
बुध और शनि की चाल में बदलाव से इन लोगों की हो जाएगी बल्ले बल्ले
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shani And Budh Grah Effects
Date updated
Date published
Home Title

बुध और शनि की चाल में बदलाव से इन लोगों की हो जाएगी बल्ले बल्ले, करियर से लेकर कारोबार तक ​में मिलेगी सफलता

Word Count
448
Author Type
Author