Braj Ki Holi 2025: इस साल 2025 में पूरे देश में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगोत्सव मनाया गया. अब होली का समापन हो चुका है लेकिन आप चाहे तो अभी भी होली का मजा ले सकते हैं. कान्हा की नगरी ब्रज क्षेत्र में होली का पर्व होली के बाद कई दिनों तक मनाया जाता है. मथुरा-वृंदावन और बरसाना की होली बहुत ही खास होती है. यहां पर होली का उत्सव बसंत पंचमी पर करीब महीनेभर पहले शुरू हो जाता है और आखिर तक चलता है. इस बार भी ब्रज क्षेत्र में होली 22 मार्च तक होगी.

ब्रज की होली 2025 (Braj Ki Holi 2025)

ब्रज में होली का अलग ही अद्भुत माहौल होता है. देशभर से लोग ब्रज की होली में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर होली के कार्यक्रम किए जाते हैं साथ ही भगवान कृष्ण की लीलाओं को दिखाया जाता है. आप होली पर अगर यहां जाकर आनंद नहीं ले पाए हैं तो अभी भी जा सकते हैं. यहां पर होली का कार्यक्रम 22 मार्च तक चलेगा. आप इस दौरान यहां जाकर आध्यात्मिक आनंद ले सकते हैं. आइये जानते हैं कि, यहां पर बचे हुए कार्यक्रम क्या हैं?


हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि से लेकर हनुमान जयंती तक, चैत्र माह में पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट


ब्रज की होली के कार्यक्रम (Braj Holi Program)

- होली के बाद यहां 15 मार्च को दाऊजी मंदिर में हुरंगा होली हुई. अब आज 16 मार्च दिन रविवार को नंदगांव का हुरंगा खेला जाएगा.
- 17 मार्च को जाव गांव का पारंपरिक हुरंगा खेला जाएगा. 18 मार्च को मुखरई में चरकुला नृत्य का प्रोग्राम होगा.

- इन सभी कार्यक्रम के बाद 19 मार्च को गांव बैठन का हुंरगा और 20 मार्च को गिडोह का हुंरगा होगा.
- छड़ीमार होली महावन 21 मार्च को खेली जाएगी और 22 मार्च को वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होली का उत्सव होगा. जिसके साथ होली का समापन होगा.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Braj Ki Holi celebration till 22 march play holi in mathura vrindavan and enjoy color rangbhari ekadashi 2025
Short Title
खत्म नहीं हुआ होली का त्योहार, 22 मार्च तक ले सकते हैं ब्रज की होली का आनंद
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Braj Ki Holi 2025
Caption

Braj Ki Holi 2025

Date updated
Date published
Home Title

खत्म नहीं हुआ होली का त्योहार, 22 मार्च तक ले सकते हैं ब्रज की होली का आनंद

Word Count
366
Author Type
Author