Braham Muhurat Mantra Chanting Benefits: सुबह उठना ​सिर्फ व्यक्ति की सेहत के लिए ही नहीं, भाग्य के लिए भी अच्छा होता है. यहां सुबह उठने का अर्थ ब्रह्म मुहूर्त से है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे से लेकर 5 बजकर 30 मिनट तक होता है. इस समय में उठने से आपकी सेहत को अच्छी रहती ही हैं. देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है. इससे जीवन में खुशहाली, सुख समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है. शास्त्रों की मानें तो ब्रह्म मुहूर्त में उठकर कुछ मंत्रों या जाप करने से व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में धन ऐश्वर्य की कमी नहीं रहती. आइए जानते हैं कौन से वो मंत्र, जिनका ब्रह्म मुहूर्त में करना चाहिए जप...

ब्रह्म मुहूर्त में मंत्र जाप के लाभ 

वर्णं कीर्तिं मतिं लक्ष्मीं स्वास्थ्यमायुश्च विदन्ति.
ब्राह्मे मुहूर्ते संजाग्रच्छि वा पंकज यथा..

इसका श्लोक का अर्थ है कि ब्रह्म मुहूर्त में उठने से व्यक्ति को सुंदरता, धनलक्ष्मी, बुद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है. व्यक्ति को लंबी आयु प्राप्त होती है. जीवन में हर काम बनते चले जाते हैं. व्यक्ति् को निराशा का मुंह नहीं देखना पड़ता. 

ब्रह्म मुहूर्त में करें इस मंत्र का जाप 

हिंदू धर्म में मंत्रों को बहुत ही पावरफुल माना गया है. यही वजह है कि पूजा से हवन यज्ञ तक में मंत्रों के जप किया जाता है. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं. ब्रह्म मुहूर्त में उठना ही ऐसे कुछ मंत्रों का जप करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. दिन की शुरुआत अच्छी होती है. सफलता की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कौन से वो पावरफुल मंत्र, जिन्हें जपने से सभी कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. 

गायत्री मंत्र का जप करें

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर गायत्री मंत्र ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् का जप करना बेहद शुभ होता है. इससे व्यक्ति दिन भर सकारात्मकता से भरा रहता है. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. स्वास्थ्य अच्छा रहता है. व्यक्ति के हर काम बनते चले जाते हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में इन मंत्रों के जाप से भी मिलते हैं लाभ 

ब्रह्म मुहूर्त में इन मंत्रों का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में धन समृद्धि की कमी नहीं रहती. इसके लिए सुबह ॐ का जाप भी कर सकते हैं. इसके अलावा ॐ शांति शांति शांति,  ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः का जप कर सकते हैं. इससे कुछ ही दिनों में आपको जीवन में बदलाव दिख जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)

Url Title
braham muhurat wake up and chanting mantra benefits get blessings of god prosperity and good health in life
Short Title
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें इस मंत्र का जप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mantra Chanting Benefits
Date updated
Date published
Home Title

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें इस मंत्र का जप, जीवन में प्राप्त होगी सुख शांति और समृद्धि

Word Count
461
Author Type
Author