डीएनए हिंदीः 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे (Valentine's Day 2023) है. चलिए इस मौके पर ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें की किन राशियों के लड़के बेस्ट लवर, हसबैंड या दोस्त होते हैं.
राशियों का व्यक्ति के नेचर, हैबिट और हेल्थ का बहुत असर होता है. यहां ऐसी 4 राशियों के बारे में बताने जा रहें जो अपने लविंग और केयरिंग नेचर के लिए जाने जाते हैं. अगर आपका भी लव पार्टनर इन 4 राशियों में से किसी एक से तालुक रखता है तो आप समझ लें आपके उपर ईश्वर की कृपा है.
इन 4 राशियों के जातक होते हैं बेस्ट बॉयफ्रेंड और हसबैंड-These 4 zodiac signs are best boyfriend and husband
वृष राशि -Taurus
इस के जातकों के राशि स्वामी शुक्र ग्रह होता है और शुक्र प्रेम, ऐश्वर्य और विलास का ग्रह माना जाता है. यही कारण है कि इस राशि के लड़के स्वभाव से सरल, नर्म और प्रेमप्रिय होते हैं. ये हमेशा अपने पार्टनर की खुशी का ध्यान रखते हैं और उसकी खुशी के लिए कुछ भी करने काे तैयार होते हैं, ये अच्छे दोस्त, लवर और पति साबित होते हैं. हर फैसले को ये अपनी पार्टनर के साथ मिलकर तय करते हैं.
कर्क राशि -Cancer
इस के जातकों के राशि स्वामी चंद्रमा है. इस राशि के लड़के बेहद इमोशनल होते हैं. ओपन मांइडेड और घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं. ये अपनी लव पार्टनर के साथ हमेशा सीरियस होते हैं और क्वालिटी टाइम गुजरना पसंद करते हैं. ये जिससे प्यार करते हैं, उसे पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. प्रेम में ये वफादार होते हैं. ऐसे लड़के शादी के बाद परफेक्ट पति भी बनते हैं.
धनु राशि-Sagittarius
इस के जातकों के राशि स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं और राशि के लड़को की एक खूबी या कमी ये है कि पहले तो ये जल्दी किसी से घुलते-मिलते नहीं और न ही दोस्त या प्यार के लिए किसी के प्रति आपना हाथ बढ़ाते हैं लेकिन अगर किसी से इस राशि के लड़कों ने दोस्ती या प्यार कर लिया तो जीवन पर्यंत निभाते हैं. पार्टनर को कब क्या चाहिए, ये इस बात का बखूबी ध्यान रखते हैं. ये अपने लव पार्टनर का दिल जीतने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते.
मीन राशि-Pisces
ये राशि क्रमी की 12वीं और अंतिम राशि है, इसके स्वामी भी देवगुरु बृहस्पति हैं. इस राशि के लड़के दिल जीतने में माहिर होते हैं. पार्टनर को सरप्राइज देना इनकी आदत होती है. ये अक्सर रोमांटिक मूड में होते हैं और शेरो-शायरी करने में भी माहिर होते हैं. यही बात इनके पार्टनर को भी काफी पसंद आती है. ये काफी इमोशनल भी होते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन 4 राशियों के लड़के होते हैं केयरिंग और लविंग पार्टनर, अपने साथी की खुशी के लिए कर जाते हैं कुछ भी